प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात दौरे पर हैं। 11 जनवरी को राजकोट में स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में उन्होनें कच्छ और सौराष्ट्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने समिट में अमरेली, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मोरबी, राजकोट और सुरेंद्रनगर में 13 नए स्मार्ट औद्योगिक एक्सेस परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्षद सांघवी और अन्य कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। इस 2 दिवसीय सम्मेलन में पैनल डिस्कशन, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, सेक्टर स्पेसिफिक सेमिनार, ट्रेड शो समेत कई कार्यक्रम शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, ” जब भी वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन होता है, तो मुझे केवल एक समिट नहीं दिखता। मुझे 21वीं सदी के आधुनिक भारत की यात्रा नजर आती है। जो एक सपने से शुरू हुई थी और आज एक अटूट भरोसे तक पहुंच चुकी है। पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात की यह यात्रा एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गई है। अब तक इसके 10 संस्करण हो चुके हैं। हर संस्करण के साथ समिट की पहचान और भूमिका दोनों मजबूत होती रहती है।” आगे उन्होंने कहा, “यह समिट निवेश से भी आगे बढ़कर ग्लोबल ग्रोथ, इंटरनेशनल कॉरपोरेशन और पार्टनरशिप का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।
महंगाई और विकास को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “21वी सदी का यह एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। बीते वर्ष में भारत ने बहुत तेज प्रगति भी की है और इसमें गुजरात की बड़ी भूमिका रही। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और तेजी से बढ़ रहा है। जो आंकड़े आ रहे हैं, इससे साफ पता चलता है कि भारत से दुनिया की उम्मीदें भी लगातार बढ़ रही हैं।” आगे प्रधानमंत्री ने कहा, “महंगाई काबू में है, कृषि उत्पादन में भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है। दूध उत्पादन में भी भारत दुनिया में पहले नंबर पर है। वैक्सीन उत्पादन में भी आगे बढ़ रहा है। भारत की विकास यात्रा फोकस, रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र की एक सफल कहानी है।”
Speaking at the Vibrant Gujarat Regional Conference for Kutch and Saurashtra Region.
https://t.co/4LDjmAU1gy— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2026
मुकेश अंबानी ने की कई बड़ी घोषणाएं
भारतीय अरबपति व्यवसाय और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इस इवेंट में कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होनें जामनगर को ग्लोबल AI हब बनाने का संकल्प भी लिया है। 5 सालों में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा, “रिलायंस न केवल नौकरियां पैदा करेगा, बल्कि 2036 ओलंपिक के जरिए भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाएगा।
Transforming Kutch into a global clean energy hub, our Multi Gigawatt Utility Scale Solar Project among the world’s largest will deliver round the clock clean power through advance storage and modern grid integration powering India’s green future and reinforcing Gujarat’s… pic.twitter.com/FypQgLM0Nz
— Gujarat Information (@InfoGujarat) January 11, 2026





