रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले पांच वर्षों में गुजरात में ₹7 लाख करोड़ का भारी-भरकम निवेश करेगा। इसके साथ ही, जियो जल्द ही अपना ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा, जिसकी शुरुआत गुजरात से होगी।
मुकेश अंबानी ने जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने गुजरात को क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटेरियल्स में ग्लोबल लीडर बनाने का संकल्प लिया।
AI की दुनिया में जियो का बड़ा कदम
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो भारत का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी में है। यह प्लेटफॉर्म भारत में ही बनाया गया है और इसकी शुरुआत गुजरात से होगी। उन्होंने वादा किया कि इसके जरिए हर नागरिक को अपनी भाषा में, अपने डिवाइस पर AI सेवाएं मिलेंगी, जिससे लोग ज्यादा कुशलता और तेजी से काम कर सकेंगे।
इस योजना को साकार करने के लिए जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-रेडी डेटा सेंटर बनाया जा रहा है। अंबानी के मुताबिक, इसका लक्ष्य हर भारतीय तक सस्ता AI पहुंचाना और गुजरात को AI का अग्रणी राज्य बनाना है।
गुजरात में दोगुना होगा निवेश
अंबानी ने रिलायंस को गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक बताते हुए कहा कि पिछले पांच साल में कंपनी ने राज्य में ₹3.5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। अब अगले पांच साल में इस आंकड़े को दोगुना कर ₹7 लाख करोड़ तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निवेश गुजरात के विकास को और तेज करेगा।
“गुजरात रिलायंस के लिए सिर्फ एक लोकेशन नहीं, बल्कि बॉडी, हार्ट और सोल है। कंपनी गुजराती है और गुजरात के विकास में हमेशा योगदान देगी।” — मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज
जामनगर बनेगा ग्रीन एनर्जी का एक्सपोर्ट हब
मुकेश अंबानी ने गुजरात को क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटेरियल्स में ग्लोबल लीडर बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है। इसमें सोलर, बैटरी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइजर और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल जैसे कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जो जामनगर पहले हाइड्रोकार्बन एनर्जी का निर्यात करता था, अब वही ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बनेगा। इसके अलावा कच्छ को भी ग्लोबल क्लीन एनर्जी हब के तौर पर विकसित किया जाएगा, जहां मल्टी-गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट से चौबीसों घंटे क्लीन पावर मिलेगी।
‘भारत में ऐसा आत्मविश्वास पहले कभी नहीं देखा’
कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में हमने इतनी उम्मीद, इतना आत्मविश्वास और इतनी जीवंतता कभी नहीं देखी, जितनी अब देख रहे हैं। आपके विजन ने अगले 50 सालों के लिए भारत की दिशा तय कर दी है।”





