MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गुना के इस स्कूल के शिक्षक और बच्चे बने प्रेरणा

Written by:Mp Breaking News
Published:
गुना के इस स्कूल के  शिक्षक और बच्चे बने प्रेरणा

गुना। विजय जोगी। 

जहां एक तरफ देखा जाता है कि स्कूलों में शिक्षक लेट पहुंचते हैं और नौकरी को महज नौकरी समझकर ही करते हैं वहां पर आज के इस दौर में भी शासकीय स्कूल के लिए इससे अच्छा उदाहरण नहीं होगा हां जी हां हम बात करें गुना जिले की चाचौड़ा तहसील की जहां पर जामुनिया गांव में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक और बच्चे शासकीय योजनाओं से इतना घुलमिल गए हैं और इतनी अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं कि आते जाते लोग और शासकीय अधिकारी भी इन की बढ़ाई करते नहीं थक रहे हैं यहां के शिक्षकों की माने तो सरकार द्वारा एससी एसटी की जो छात्रवृत्ति दी जाती वह भी समय पर दी जाती है और शासकीय योजनाओं का लाभ छात्रों को मिलना चाहिए वह भी समय पर मिलता है और यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं इंग्लिश हिंदी गणित जैसे विषयों में अच्छे संस्कार डालने का प्रयास किया है और यहां के शिक्षकों ने आज के दौर में शिक्षा का एक उदाहरण भी जिले के लोगों के लिए पेश किया है।