महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजे रविवार को सामने आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा और महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना, एनसीपी) को प्रचंड जीत हासिल हुई है। कुल 288 सीटों में से 218 सीटें जीतकर महायुति ने यह संकेत दे दिया है कि शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में जनता का भरोसा उसके साथ मजबूती से खड़ा है।
पार्टीवार नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने 127 सीटें जीतकर खुद को महायुति की सबसे बड़ी और निर्णायक पार्टी के रूप में स्थापित किया है। इसके सहयोगी दलों में शिवसेना (शिंदे गुट) को 54 सीटें और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 37 सीटें मिली हैं। इस तरह कुल मिलाकर महायुति के खाते में 218 सीटें गईं, जो गठबंधन की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
महाराष्ट्र में BJP की प्रचंड जीत, पीएम मोदी ने जनता का जताया आभार
महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद अब प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र, विकास के साथ मजबूती से खड़ा है। नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं। यह जन-केंद्रित विकास के हमारे दृष्टिकोण में विश्वास को दर्शाता है। हम राज्य भर में प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं जमीनी स्तर पर उनकी कड़ी मेहनत के लिए भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।
Maharashtra stands firmly with development!
Grateful to the people of Maharashtra for blessing the BJP and Mahayuti in the Municipal Council and Nagar Panchayat elections. This reflects trust in our vision of people-centric development. We remain committed to working with… https://t.co/X5jmfpb3M8
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2025
महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर क्या बोले मुख्यमंत्री फडणवीस?
महाराष्ट्र में महायुति को मिली शानदार जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि महाराष्ट्र के लोगों का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत चुनावों में BJP और महायुति को भारी बहुमत दिया। यह शानदार सफलता हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से है, उनकी कड़ी मेहनत, लगन और मेहनत से ही यह जीत मुमकिन हुई है।
महाराष्ट्र के लोगों ने एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी की दूर की सोचने वाली लीडरशिप, BJP के नेशनल प्रेसिडेंट और माननीय यूनियन मिनिस्टर जे. पी. नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन नवीन के मार्गदर्शन पर अपना अटूट भरोसा दिखाया है, जिससे BJP की ऐतिहासिक जीत का रास्ता साफ हुआ है।
महाराष्ट्र BJP के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए दिल से बधाई, यह उनके कार्यकाल और नेतृत्व में हुआ पहला चुनाव है। मेरे सभी साथियों और हमारे अथक कार्यकर्ताओं को भी बधाई जो लगातार काम कर रहे हैं। यह जीत तो बस एक ट्रेलर है जो हम आने वाले नगर निगम चुनावों में देखेंगे। मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता से गुज़ारिश करता हूँ कि वे भविष्य में हमें और बड़ी जीत की ओर ले जाने के लिए और भी ज़्यादा मेहनत और कोशिशों के साथ काम करें।
Truly grateful to the people of Maharashtra for blessing an overwhelming mandate to BJP and MahaYuti in the Municipal Council and Nagar Panchayat elections. This remarkable success belongs to our dedicated Karyakartas; it is their hard work, commitment, and perseverance that has… pic.twitter.com/WMjKutP4AO
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 21, 2025
अमित शाह ने NDA के सभी कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को प्रचंड समर्थन देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार। यह विजय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की केंद्र व राज्य सरकार के हर वर्ग के कल्याण के विजन पर जनता का आशीर्वाद है। इस जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार सहित NDA के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूँ।
महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को प्रचंड समर्थन देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार।
यह विजय मोदी जी के नेतृत्व में NDA की केंद्र व राज्य सरकार के हर वर्ग के कल्याण के विजन पर जनता का आशीर्वाद है। इस जीत पर मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी, उपमुख्यमंत्री…
— Amit Shah (@AmitShah) December 21, 2025
महाराष्ट्र में महायुति को मिली जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई
महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड विजय की बीजेपी एवं NDA के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई। यह विजय प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लोकनिष्ठ नेतृत्व पर जनविश्वास की मुहर है। महायुति को अपना मत रूपी अमूल्य आशीर्वाद प्रदान करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन।
महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड विजय की @BJP4Maharashtra एवं NDA के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई!
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं मा. मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी के…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 21, 2025





