पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आज ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं एवं सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इससे पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव टल बिहारी वाजपेयी जी की पावन स्मृति में ग्वालियर में आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमारे अटल प्यारे अटल” में सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रख्यात कवि बलवीर सिंह करुण अलवर को वर्ष 2024 एवं प्रख्यात कवियत्री डॉ. कीर्ति काले को वर्ष 2025 के “कवि अटल सम्मान” से विभूषित किया। अटल सम्मान के रूप में दोनों विभूतियों को एक-एक लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट
ग्वालियर में आज राज्य स्तरीय ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट – निवेश से रोज़गार’ का आयोजन हो रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में अमित शाह शामिल हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित यह ग्रोथ समिट आत्मनिर्भर, समृद्ध और रोज़गार-समृद्ध मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रही है। इस समिट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन किया जाएगा, जबकि 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पणहोगा। इससे प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा- नए रोज़गार सृजित होंगे
समिट की थीम “निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” रखी गई है। कार्यक्रम के दौरान बीते दो वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोज़गार सृजन के ठोस परिणामों को साझा किया जाएगा। साथ ही निवेशकों को सिंगल क्लिक प्रणाली के माध्यम से औद्योगिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को और मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस ग्रोथ समिट का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को सीधे रोज़गार और आजीविका से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नए औद्योगिक क्षेत्रों, क्लस्टर्स और प्लग-एंड-प्ले इकाइयों की शुरुआत से स्थानीय स्तर पर उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।
सीएम ने दिया कवि अटल सम्मान
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव अटल जी की पावन स्मृति में ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमारे अटल, प्यारे अटल” में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2024 के लिए प्रख्यात कवि बलवीर सिंह करुण और वर्ष 2025 के लिए प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. कीर्ति कालेको “कवि अटल सम्मान” से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप दोनों साहित्यकारों को एक-एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र तथा शॉल-श्रीफल प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक धरती पर जन्मे भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी 20वीं शताब्दी के ऐसे विराट व्यक्तित्व थे, जिन्होंने लोक कल्याण, राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने देश के गांव-गांव तक विकास का कारवां पहुंचाया और ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी।
रीवा कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव
ग्वालियर ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के बाद अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा जिले में आयोजित प्राकृतिक खेती पर कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्राकृतिक खेती प्रकल्पका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे गौ अभ्यारण्य के समीप आयोजित विशाल कृषक सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वे अतिथि ई-कार्ट के माध्यम से गौ-शाला का अवलोकन करेंगे तथा कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रगतिशील एवं प्राकृतिक खेती को अपनाने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा।





