Hindi News

तेज रफ़्तार ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर, चार की मौत, ड्राइवर फरार, कोहरा बना हादसे की वजह

Written by:Atul Saxena
Published:
मेहगांव से आये मृतक अंकित के भाई  सौरव शर्मा ने बताया कि अंकित का आज ग्वालियर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पेपर था। इसलिए वह आज सुबह अपने भाई कृष्ण दत्त शर्मा की वेगनआर कार लेकर घर से निकला था।
तेज रफ़्तार ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर, चार की मौत, ड्राइवर फरार, कोहरा बना हादसे की वजह

Gwalior Accident

ग्वालियर में शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरैठा रोड की है। ट्रक ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गया, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर भिंड हाईवे के बरैठा रोड पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया। ग्वालियर से मालनपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने भिंड से ग्वालियर की तरफ आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को होता देख राहगीरो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर क्रेन की मदद से थाने पहुंचा दिया। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि चारों मृतक भिंड जिले के रहने वाले हैं और सभी अलग-अलग परिवार के हैं। जिसकी सूचना पुलिस ने चारों मृतकों के परिवारों को दी और चारों के शवो को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

कार चला रहा युवक पेपर देने आ रहा था ग्वालियर   

घटना का पता चलते ही चारों मृतकों के परिवार के लोग ग्वालियर आकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मेहगांव से आये मृतक अंकित के भाई  सौरव शर्मा ने बताया कि अंकित का आज ग्वालियर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पेपर था। इसलिए वह आज सुबह अपने भाई कृष्ण दत्त शर्मा की वेगनआर कार लेकर घर से निकला था। तभी उसके पास में रहने वाली परिचित  उमा राठौर ग्वालियर जाने के लिए सौरभ की कार में बैठकर सवार हो गई। रास्ते में भिंड ग्वालियर हाईवे पर 3 ज्योति यादव निवासी गोरमी भिंड और भूरे प्रजापति निवासी गोरमी भिंड हाईवे पर खड़े देखे तो सौरव ने उन्हें भी ग्वालियर छोड़ने के लिए कार में बैठा लिया। वे जब ग्वालियर बरैठा रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे चारों की मौत हो गई।

कोहरा बना हादसे की वजह 

मृतक ज्योति यादव की बहन नीलम ने बताया कि उसकी ससुराल गोरमी में है वहां अपने मायके ग्वालियर घास मंडी जाने के लिए निकली थी वहां से उन्हें अपने मायके वालों के साथ मथुरा जाना था। वहीं भूरे प्रजापति पेशे से मजदूर है और ग्वालियर के डीडी नगर में रहते हैं वहां अपने गांव गोरमी से वापस घर लौट रहे थे। इसके साथ ही मोरोली निवासी उमा राठौर किसी काम से ग्वालियर आ रही थी। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद चारों लोगों के परिवार में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि घना कोहरा और कार की तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बनी है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।