Hindi News

ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों के लिए रोड टैक्स में 50 प्रतिशित छूट की घोषणा, सिंधिया ने सीएम डॉ मोहन यादव का माना आभार

Written by:Atul Saxena
Published:
सिंधिया ने X पर लिखा- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार।
ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों के लिए रोड टैक्स में 50 प्रतिशित छूट की घोषणा, सिंधिया ने सीएम डॉ मोहन यादव का माना आभार

Jyotiraditya Scindia CM Mohan Yadav

ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत 25 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने की थी, उस दिन उम्मीद की जा रही थी कि कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव मेले में रोड टैक्स छूट  की घोषणा कर सकते हैं लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ मगर अब लम्बा इन्तजार आज खत्म हो गया, डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों के लिए मोटरयान कर यानि रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट को घोषणा कर दी गई, कैबिनेट ने उज्जैन मेले के लिए भी इतनी ही छूट की घोषणा की।

एक शताब्दी से भी पुराना ग्वालियर का रियासतकालीन व्यापार मेला उत्तर भारत के सबसे पुराने मेलों में से एक है, सिंधिया राजवंश के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया ने इसकी शुरुआत 1905 में की थी तब से ये लगातार ग्वालियर में आयोजित हो रहा है। साल दर साल इसका स्वरुप बदलकर और निखर रहा है और सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।

शुरू हुआ वाहनों की खरीदारी का सिलसिला 

ग्वालियर व्यापार मेले के आकर्षणों में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी एक बड़ा आकर्षण है, यहाँ वाहनों पर रोड टैक्स में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट वाहन खरीदने वालों को यहाँ खींच लाती है और मेले की आय बढ़ाती है, इस साल भी ऑटोमोबाइल सेक्टर लगा है और आज से उनकी बम्पर बिक्री की शुरुआत भी होने क्योंकि छूट के इन्तजार में लोगों ने बुकिंग कर ली थी लेकिन वाहन नहीं उठाये थे जिसका सिलसिला अब शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार: सिंधिया 

मेले में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है, उन्होंने X पर लिखा – “मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के व्यापार को नई गति मिलेगी और आमजन को सीधा लाभ होगा। 1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा प्रारंभ किया गया यह मेला स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को मंच देने के उद्देश्य से शुरू हुआ था। आज यह एशिया के सबसे बड़े और विश्व-प्रसिद्ध व्यापार मेलों में शामिल होकर ग्वालियर–चंबल अंचल की आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर चुका है।”