Hindi News

सुबह-सुबह हिली हरियाणा की धरती, सोनीपत में 2.8 की तीव्रता से महसूस हुए भूकंप के झटके

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.8 मापी गई। 3 दिन पहले 3.5 की तीव्रता के साथ झटके महसूस हुए थे।
सुबह-सुबह हिली हरियाणा की धरती, सोनीपत में 2.8 की तीव्रता से महसूस हुए भूकंप के झटके

हरियाणा राज्य के सोनीपत शहर के लोगों की सुबह दहशत से भरी रही। सोमवार को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। खबरों के मुताबिक इसका केंद्र नॉर्थ दिल्ली रहा।

प्रारंभिक सूचना के आधार पर सुबह 8.44 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोनीपत के साथ दिल्ली से सटे हरियाणा के क्षेत्र में इसका असर देखने को मिला। लोगों को जैसे ही झटके महसूस हुए वो अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।

हरियाणा में भूकंप के झटके

नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोनीपत और दिल्ली के पास हरियाणा के इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

तीन दिन पहले भी आए थे झटके

तीन दिन पहले भी सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी। 12:49 पर यह झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र सोनीपत के गोहाना में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था।