Fri, Jan 2, 2026

HPSC ने जारी किया ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, यहां जानिए कब होगी परीक्षा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) की ओर से ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 25 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को इसमें मौका दिया जाएगा।
HPSC ने जारी किया ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, यहां जानिए कब होगी परीक्षा

HPSC की ओर से ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हरियाणा में होने वाली इस भर्ती में प्री में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को अब फाइनल एग्जाम में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। 25 जनवरी को मेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। दरअसल हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से ट्रेजरी अफसर के पांच पदों के लिए मेंस एग्जाम में 83 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं, जबकि असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए 843 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं।

वहीं इस दौरान आठ अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं, जो रिजर्व कैटेगरी से होते हुए भी जनरल कट-ऑफ में शामिल हुए हैं। इसके अलावा असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के परिणाम के दौरान 164 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए, जो रिजर्व कैटेगरी से होते हुए भी जनरल में शामिल हुए हैं।

इन पदों पर हो रही भर्ती

इन पदों पर हो रही भर्ती

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से साल 2023 में ट्रेजरी अफसर के कुल पांच पद और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के कुल 30 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके लिए 28 अप्रैल 2023 आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई थी। ट्रेजरी अफसर के लिए सामान्य श्रेणी के दो पद, एससी श्रेणी के लिए एक, बीसी के लिए एक और ईडब्ल्यूएस के लिए एक पद आरक्षित किया गया था। वहीं असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों में जनरल के लिए 16 पद, एससी के लिए 6 पद, बीसी के लिए 4 पद, डीएससी के लिए 1 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद आरक्षित किए गए थे।

योग्यता और उम्र सीमा कितनी रखी गई

जानकारी दे दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास योग्यता के तौर पर बैचलर डिग्री होना अनिवार्य था। उम्र सीमा के तौर पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई थी। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया था, जबकि बीसीए, डीएससी, महिला उम्मीदवारों एवं अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों और हरियाणा के एससी, बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया था।