हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस और तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) की परीक्षाएं 3 मार्च से एक साथ शुरू होंगी।
इस साल का सबसे बड़ा बदलाव प्रश्नपत्रों के सेट को लेकर किया गया है। अब प्रश्नपत्रों की A, B और C सीरीज में सवाल तो एक जैसे ही होंगे, लेकिन उनका क्रम अलग-अलग होगा। यह फैसला उन शिकायतों के बाद लिया गया है, जिनमें अलग-अलग सीरीज के प्रश्नों की कठिनाई में अंतर होने की बात कही जाती थी। बोर्ड का मानना है कि इससे मूल्यांकन प्रक्रिया में निष्पक्षता आएगी।
NEP के तहत नया फॉर्मेट, बढ़े MCQ प्रश्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को ध्यान में रखते हुए प्रश्नपत्रों को आधुनिक बनाया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अब कुल अंकों का 20 प्रतिशत हिस्सा बहु-विकल्पीय प्रश्नों (MCQ) का होगा। इसका मकसद छात्रों को JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
“प्रश्नपत्रों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्नपत्र और क्विश्चन बैंक भी उपलब्ध कराए गए हैं।” — डॉ. राजेश शर्मा, अध्यक्ष, HPBOSE
छात्रों की मदद के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नए पैटर्न पर आधारित मॉडल पेपर्स भी अपलोड कर दिए गए हैं, ताकि वे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें।
CCTV से निगरानी, 30 अप्रैल तक आएगा रिजल्ट
परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी धर्मशाला स्थित मुख्यालय से सीधे CCTV के जरिए की जाएगी। संवेदनशील और अति-संवेदनशील केंद्रों पर विशेष फ्लाइंग स्क्वाड भी तैनात रहेंगे।
डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर किसी केंद्र पर सामूहिक नकल या अव्यवस्था पाई जाती है, तो परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ संबंधित स्टाफ पर भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा है। कॉपियों की जांच के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे और 30 अप्रैल 2026 तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रैक्टिकल 20 फरवरी से होंगे शुरू
मुख्य परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनका आयोजन 20 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगा। छात्रों के रोल नंबर और एडमिट कार्ड जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले अपने केंद्र पर पहुंचें।





