MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कोरोना ने ली फिर एक व्यापारी की जान, प्रशासन ने लिया ये बड़ा निर्णय

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
कोरोना ने ली फिर एक व्यापारी की जान, प्रशासन ने लिया ये बड़ा निर्णय

इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है। नर्मदापुरम इटारसी का हॉटस्पॉट बन गया है, जहां रोजाना कई मरीज निकल रहे हैं। वहीं आज एक और व्यापारी की कोरोना के कारण मौत हो गई। इसी के साथ 13 नए मरीज सामने आए हैं।

शहर के व्यापारी वर्ग में डर व्याप्त है। बुधवार को फिर पंजाबी मोहल्ला निवासी स्टेशनरी व्यवसायी की मौत हो गई। वो भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती थे। पिछले दिनों 36 वर्षीय व्यापारी संक्रमण का शिकार हुए थे। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन पहले निर्णय लिया है कि अब कोरोना जांच सैंपल देने वाले व्यक्ति की जब तक  रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक उसे सैंपल देने के तुरंत बाद उसे सैंपल सेन्टर से ही सीधे पवारखेड़ा कोविड सेन्टर में भेज दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति सैंपल देने के बाद भी इधर-उधर घूमता रहता है जिसके चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीज भी बाहर घूम रहे हैं इधर-उधर घूमता रहता है जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है ताकि की चेन तोड़ने में मदद मिल सके।