दिसंबर का महीना आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) जैसे बड़े त्योहार न सिर्फ खुशियां लेकर आते हैं, बल्कि कमाई के नए मौके भी खोल देते हैं। इन दिनों लोग खाने-पीने से लेकर गिफ्ट और डेकोरेशन पर खुलकर खर्च करते हैं, जिससे छोटे बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ती है।
अगर आपके पास थोड़ी सी क्रिएटिविटी, हुनर और समझदारी है, तो आप घर बैठे ही इस फेस्टिव सीजन में अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी निवेश की जरूरत नहीं होती।
क्रिसमस और न्यू ईयर पर क्यों बढ़ जाती है छोटे बिजनेस की डिमांड?
क्रिसमस और न्यू ईयर केवल त्योहार नहीं, बल्कि सेलिब्रेशन का पूरा सीजन होता है। लोग अपने घर सजाते हैं, दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं और खास मौकों को यादगार बनाने के लिए कस्टमाइज्ड चीजों को देते हैं। यही वजह है कि इस दौरान होममेड केक, गिफ्ट हैंपर्स, डेकोरेशन आइटम और थीम बेस्ड प्रोडक्ट्स की मांग अचानक बढ़ जाती है। बड़े ब्रांड्स के मुकाबले लोग लोकल और होममेड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं, क्योंकि इनमें पर्सनल टच होता है। यही ट्रेंड घर से शुरू होने वाले बिजनेस को मजबूत बनाता है और कम समय में अच्छा मुनाफा दिला सकता है।
होममेड केक बिजनेस
क्रिसमस और न्यू ईयर पर केक के बिना सेलिब्रेशन अधूरा माना जाता है। इन दिनों बेकरी शॉप्स पर लंबी लाइनें लग जाती हैं, लेकिन लोग अब कस्टमाइज्ड और होममेड केक को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। अगर आपको बेकिंग आती है और आप डिजाइन में थोड़ा क्रिएटिव सोचती हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। होममेड केक बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में आपको ओवन, बेसिक सामग्री और सजावट के कुछ टूल्स की जरूरत होती है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर आप हजारों रुपये की कमाई कर सकती हैं। खास डिजाइन, थीम बेस्ड और नाम लिखे केक की कीमत आम केक से कहीं ज्यादा मिलती है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट बॉक्स और हैंपर्स का बढ़ता ट्रेंड
इस फेस्टिव सीजन में गिफ्ट बॉक्स और हैंपर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग अब साधारण गिफ्ट की बजाय पर्सनलाइज्ड और थीम बेस्ड हैंपर्स देना पसंद करते हैं। इसमें चॉकलेट, टेडी, मोमबत्तियां, केक, मग और डेकोरेटिव आइटम शामिल किए जाते हैं। आप घर बैठे कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर्स तैयार कर सकती हैं। ग्राहक की जरूरत और बजट के अनुसार पैकेज बनाकर आप अलग-अलग रेंज में इन्हें बेच सकती हैं। यह बिजनेस खासतौर पर महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें जोखिम कम और मुनाफा ज्यादा होता है।
सांता क्लॉज ड्रेस और थीम कॉस्ट्यूम से कमाई
क्रिसमस के मौके पर बच्चों के स्कूल, सोसायटी और मॉल में कई इवेंट्स आयोजित होते हैं। ऐसे में सांता क्लॉज की ड्रेस और अन्य थीम कॉस्ट्यूम की मांग बढ़ जाती है। अगर आपको सिलाई या फैब्रिक की समझ है, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकती हैं। आप सांता ड्रेस सिलकर या किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं। कई लोग एक दिन के लिए ड्रेस लेना चाहते हैं, ऐसे में रेंटल मॉडल भी कारगर साबित होता है। यह बिजनेस कम समय में अच्छा रिटर्न देता है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया से कैसे बढ़ेगी बिक्री?
आज के समय में सोशल मीडिया छोटे बिजनेस के लिए सबसे बड़ा हथियार बन चुका है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें और वीडियो डालकर आप आसानी से ग्राहकों तक पहुंच सकती हैं। लोकल ग्रुप्स और स्टोरीज के जरिए ऑर्डर मिलने की संभावना और बढ़ जाती है। इसके अलावा आप लोकल डिलीवरी ऐप्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा भी ले सकती हैं। सही समय पर प्रमोशन और कस्टमर से अच्छा व्यवहार आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करता है।




