MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान: जबलपुर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, मंत्री विजय शाह के खिलाफ चार घंटे में FIR के निर्देश

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
मध्यप्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीतिक और कानूनी बवाल गहराता जा रहा है। अब जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को उनपर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं।
कर्नल सोफिया पर विवादित बयान: जबलपुर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, मंत्री विजय शाह के खिलाफ चार घंटे में FIR के निर्देश

High Court

Vijay Shah Faces FIR Order from High Court : एमपी के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और पुलिस महानिदेशक को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आज ही इस मामले में प्रदेश कांग्रेस ने थाने जाकर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग भी की थी।

इस विवाद के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी है..लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी ने मामले को शांत करने की कोशिश भी की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित पार्टी नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के छतरपुर में नौगाँव स्थित पैतृक घर में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें “देश की बेटी” बताया।

जबलपुर हाईकोर्ट ने दिए FIR के निर्देश

जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया। उन्होंने डीजीपी को दिए BNS की धारा 196 और 197 के तहत चार घंटे के भीतर मंत्री पर एफआईआर के निदेश दिए हैं। इस बीच, महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के साथ अतिरिक्त सरकारी वकीलों की बैठक भी हो रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

विजय शाह ने दिया था ये विवादित बयान

बता दें कि मध्यप्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विजय शाह ने कहा “जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर नष्ट किया, हमने उन्हीं लोगों के पास उनकी बहनों को पीटने के लिए भेजा।” हालांकि, उन्होंने कर्नल सोफिया का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया लेकिन उनका इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की।

कांग्रेस ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

प्रदेश कांग्रेस ने विजय शाह के बयान की कड़ी निंदा की और इसे भारतीय सेना, महिलाओं और देश का अपमान करार दिया। विपक्ष ने इसके बाद मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की। बुधवार को विपक्षी नेताओं के एक दल ने भोपाल में थाने जाकर उनके विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। हालांकि, मंत्री विजय शाह ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है..लेकिन फिलहाल उनकी मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है।