Wed, Jan 7, 2026

बिहार में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पटना में 6 और 10 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन, जानें योग्यता और वेतन

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
बिहार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी पटना के नियोजन भवन में 6 जनवरी और 10 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
बिहार में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पटना में 6 और 10 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन, जानें योग्यता और वेतन

बिहार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी पटना के नियोजन भवन में 6 जनवरी और 10 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जहां कई कंपनियां अलग अलग विभागों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। इस संबंध में जानकारी जिला नियोजन कार्यालय की ओर से साझा की गई, जिसे जेडीयू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

जेडीयू के अनुसार, सरकार की ओर से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश सरकार हजारों युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने की तैयारी कर रही है। इस रोजगार मेले में शामिल हजारों युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि यह रोजगार मेला निजी कंपनियों द्वारा चयन के लिए है, इसमें सरकारी नौकरी शामिल नहीं है।

12वीं पास युवाओं को रोजगार के अवसर

बता दें कि इस रोजगार मेले का आयोजन युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। मेले के पहले दिन कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड की ओर से फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव और सीनियर फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयन किया जायेगा। कंपनी की ओर से इन पदों के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

युवाओं को कितना मिलेगा वेतन?

रोजगार मेले में शामिल हो रहीं कंपनियों की वेतन प्रणाली अलग अलग है। कंपनी शर्तों के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 14,900 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जायेगा। वहीं, दूसरा नियोजन कैंप अगली कंपनी का शनिवार 10 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें पेटीएम कंपनी द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों पर नियुक्ति की जायेगी। इस पद के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 16,000 से 22,000 रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया के दौरान युवाओं के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जैसे 10वीं और 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की फोटोकॉपी लाना जरूरी है।