Thu, Jan 8, 2026

भारतीय अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती, आखिरी मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा शतक

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने तीनों मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है। आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 235 रनों से हराया है। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा है।
भारतीय अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती, आखिरी मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा शतक

एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में यह शतक लगाया है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच यह मुकाबला विलोमोर पार्क स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 10 छक्के और 10 शानदार चौके लगाए। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज आरोन जॉर्ज के साथ वैभव सूर्यवंशी ने 227 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

हालांकि वैभव सूर्यवंशी ने शतक पूरा करने में केवल 63 गेंदों का सामना किया। केवल 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। अब एक बार फिर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने सुर्खियां बटोरी हैं।

आरोन जॉर्ज ने बनाए 118 रन

वहीं इस मुकाबले में भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने 118 रनों की शानदार पारी खेली। दरअसल भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 393 रन बनाए थे। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 35 ओवर में केवल 160 रनों पर ढेर हो गई। वैभव सूर्यवंशी को शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। भारत की ओर से वेदांत त्रिवेदी ने 34 रनों की पारी खेली, अभिज्ञान कुंडू ने 21 रन बनाए, जबकि हरवंश पंगलिया ने 16 रन जोड़े। आरएस अंबरीश ने 8 रन और कनिष्क चौहान ने 10 रनों की पारी खेली। अंत में मोहम्मद एनान ने 19 गेंदों में 28 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें एक चौका और दो शानदार छक्के शामिल थे। वहीं हेनिल पटेल ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए और भारत को 393 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

गेंदबाजों ने भी किया कमाल

इस मुकाबले में भारत की ओर से न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल देखने को मिला। भारत की ओर से किशन कुमार सिंह ने तीन शानदार विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद एनान ने दो विकेट झटके। वहीं हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, उधव मोहन, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक सफलता हासिल की। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले में बतौर कप्तान मैदान में उतरे थे। साउथ अफ्रीका की ओर से केवल पॉल जेम्स, डैनियल बोसमैन और कॉर्न बोथा ही टिककर बल्लेबाजी कर सके, जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और भारत ने साउथ अफ्रीका को 235 रनों से हरा दिया।