Fri, Jan 9, 2026

कुल कितनी संपत्ति के मालिक है मुस्तफिजुर रहमान? यहां जानिए बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज की कुल नेटवर्थ

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस समय क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान का नाम सुर्खियों में है। हाल ही में मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया है। भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर हो रहे विरोध के बाद यह फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से लिया गया है।
कुल कितनी संपत्ति के मालिक है मुस्तफिजुर रहमान? यहां जानिए बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज की कुल नेटवर्थ

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2026 के लिए 9.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब वह आईपीएल 2026 में नजर नहीं आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है। बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से यह फैसला लिया गया, जिससे मुस्तफिजुर रहमान का नाम चर्चाओं में आ गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल से बाहर होने के बावजूद भी मुस्तफिजुर रहमान की आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत है।

हम आपको इस खबर में मुस्तफिजुर रहमान की नेटवर्थ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। चलिए जानते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के अलावा किससे कमाई करते हैं। बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

जानिए कितनी नेटवर्थ है?

दरअसल क्रिकेट से जुड़े वित्तीय आंकड़ों पर नजर रखने वाली रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्तफिजुर रहमान की कुल नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपए आंकी जाती है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत आईपीएल नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर मैच फीस मिलती है। बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें सालाना तौर पर बांग्लादेश की ओर से मैच फीस दी जाती है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मुस्तफिजुर रहमान बड़ी कमाई करते हैं और साथ ही दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है। आईपीएल भी उनकी इन लीग्स में शामिल है।

बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 116 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 177 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं, 126 टी20 मैचों में बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 158 विकेट चटकाए हैं। उन्हें खास तौर पर डेथ ओवर्स का बॉलर माना जाता है और मुस्तफिजुर रहमान अपनी स्लोअर गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हैरान करते हैं।

हालांकि मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने लंबे समय से आईपीएल में हिस्सा लिया है। अब तक मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में कई मुकाबले खेले हैं, जिनमें 65 विकेट हासिल किए हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं।