Hindi News

31 जनवरी को AFCAT 2026 परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, देखें लिंक और स्टेप्स 

Published:
Last Updated:
एफकैट-1 2026 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 जनवरी को होंने वाली है। 
31 जनवरी को AFCAT 2026 परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, देखें लिंक और स्टेप्स 

इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एफकैट 2026 (IAF AFCAT 2026) का एडमिट कार्ड 22 जनवरी को जारी होगा। जल्द ही लिंक एक्टिव हो सकता है जिस उम्मीदवार लोगों। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।  अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.edcil.co.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। कुल 340 पदों पर भर्ती होने वाली है।

प्रवेश पत्र बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट नंबर, परीक्षा का नाम, समय, तारीख परीक्षा केंद्र का नाम और पता समेत जरूरी गाइडलाइंस जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। बिना उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन हाल में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों की मदद के लिए हेल्पडेस्क का गठन भी किया गया है। जरूरत पड़ने पर +91-9513252077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा mailto:afcathelpdesk@edcil.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

परीक्षा का टाइम टेबल 

एफकैट एग्जाम 31 जनवरी 2026 शनिवार को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। परीक्षा सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:00 बजे है। एंट्री गेट सुबह 9:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ, बायोमेट्रिक सत्यापन फोटोग्राफ कैपचरिंग और सिटिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:45 बजे तक होगी। प्रवेश पत्र 9:45 बजे बांटे जाएंगे। ताकि अभ्यर्थी 15 मिनट तक दिशानिर्देशों को पढ़ सकें।

एग्जाम पैटर्न

परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलट्री एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होगा। सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर एकांकी कटौती की जाएगी। परीक्षा का माध्यम इंग्लिश होगा। चयनित उम्मीदवार  इंटरव्यू में शामिल हो पाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें।
  4. इसके बाद प्रवेश पत्र दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  5. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकालकर जरूर रख लें। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।
AFCAT-2026-Notification