Hindi News

इस राज्य में निकली 2972 पदों पर बंपर भर्ती, पुलिस, वन विभाग और फायर सर्विस में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

Written by:Banshika Sharma
Published:
असम में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने पुलिस, वन विभाग और फायर सर्विस में कुल 2972 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस राज्य में निकली 2972 पदों पर बंपर भर्ती, पुलिस, वन विभाग और फायर सर्विस में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

असम में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने तीन प्रमुख विभागों में बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत पुलिस, वन विभाग और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं (फायर सर्विस) में कुल 2972 पदों को भरा जाएगा।

बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती लंबे समय से स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मौका मानी जा रही है।

किन विभागों में कितने पद?

SLPRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती कई अलग-अलग पदों के लिए की जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा पद कांस्टेबल और वन विभाग से जुड़े हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है:

वन विभाग: इसमें फॉरेस्टर ग्रेड-I (211 पद), फॉरेस्ट गार्ड (504 पद) और गेम वॉचर जैसे पद शामिल हैं।

असम पुलिस: यहां एएफपीएफ कांस्टेबल, कांस्टेबल (WO/WT) (642 पद), कांस्टेबल (यूबी) और कांस्टेबल श्रेणी-तृतीय (733 पद) जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी।

फायर एवं इमरजेंसी सर्विस: इस विभाग में फायरमैन (337 पद), इमरजेंसी रेस्क्यूअर, बोटमैन (केवट), बैंडमैन और बिगुलर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

इन भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिससे 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

  • स्नातक पास: वनपाल ग्रेड-I के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।
  • 12वीं पास: सब-ऑफिसर और कांस्टेबल (WO/WT) के लिए विज्ञान विषय (PCM) के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, वन रक्षक, गेम वॉचर और कांस्टेबल (यूबी) के लिए किसी भी स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष योग्यता मांगी गई है।
  • 10वीं पास: एएफपीएफ कांस्टेबल, कांस्टेबल ग्रेड-III, बैंडमैन और बिगुलर जैसे पदों के लिए उम्मीदवार का हाई स्कूल (10वीं) पास होना पर्याप्त है।
  • विशेष योग्यता: बोटमैन (नाविक) पद के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ तैराकी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।

वेतनमान और सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को असम सरकार के नियमों के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए पे बैंड-1 और पे बैंड-2 के तहत सैलरी मिलेगी, जो लगभग 12,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरते समय सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण ध्यान से भरें और मांगे गए दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर आदि) सही फॉर्मेट में अपलोड करें।