Wed, Dec 31, 2025

CRPF Recruitment : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में होगी डेप्यूटी कमांडेंट के पद पर भर्ती, 75,000 रुपये सैलरी

Published:
CRPF Recruitment : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में होगी डेप्यूटी कमांडेंट के पद पर भर्ती, 75,000 रुपये सैलरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। CRPF Recruitment:- हाल ही में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती के नए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। कल यानि 19 अप्रैल से Walk-in interview शुरू हो रहे रहें। जो 2 जून, 2022 तक चलेंगे। उम्मीदवारों की नियुक्ति डेप्यूटी कमांडेंट इंजीनियर के पद होगी और कुल वैकेंसी की संख्या 11 है।

19 से 20 मई तक DIGP GC, CRPF, Jharoda Kalan, नई दिल्ली में इंटरव्यू का आयोजन होगा। DIGP GC, CRPF, Guwahati, Assam में 25 मई और 26 मई को इंटरव्यू होगा। तो वहीं DIGP GC, CRPF, Hyderabad, Telangana में 1 जून और 2 जून को इंटरव्यू का आयोजन होगा। उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 75000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़े…  सिर्फ लीची ही नहीं इसका बीज भी होता है गुणों से भरपूर, जाने फल और बीज दोनों के फायदे यहाँ 

इन चीजों को ले जाना ना भूले

जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहें वो इन बातों का ख्याल जरूर रखें। इंटरव्यू सेंटर पर अपने साथ जरूरी दस्तावेज़ों की ओरिजिनल कॉपी कॉपी लाए। इस लिस्ट में डिग्री, उम्र प्रमाण पत्र, अनुभव और बाकी सर्टिफिकेट शामिल हैं। अपने साथ 3 पासपोर्ट साइज़ रखना ना भूले। बता दें की इंटरव्यू के बाद एक मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद ही उम्मीदवारों का चयन होगा।