Sun, Dec 28, 2025

Drone Photo Awards 2024 : ड्रोन फोटोग्राफी में जीत सकते है 45 लाख रूपए का पुरस्कार, जल्द करें अप्लाई

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Drone Photo Awards 2024 : ड्रोन फोटोग्राफी में जीत सकते है 45 लाख रूपए का पुरस्कार, जल्द करें अप्लाई

Drone Photo Awards 2024 : अगर आपको फोटोग्राफी में रुचि है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। यह एक इंटरनेशनल फोटो कॉन्टेस्ट है। इसमें स्टूडेंट्स व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।

योग्यता

यह एक इंटरनेशनल फोटो कॉन्टेस्ट है। इसमें स्टूडेंट्स व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स भाग ले सकते हैं। इसमें एरियल फोटोग्राफी वाली फोटोज सबमिट करनी है। एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, पैराशूट, रॉकेट से खींची हुई फोटो भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता में कई कैटेगरीज दी गई हैं नेचर, वेडिंग, पीपुल, अर्बन, एनिमल्स, एब्सट्रैक्ट और स्पोर्ट। यहां बता *दें कि फोटो को एडिट करने के लिए किसी भी तरह के एआई टूल्स का इस्तेमाल स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता को इंटरनेशनल फोटोग्राफर्स की ज्यूरी जज करेगी।

क्या मिलेगा

प्रतियोगिता में कई प्राइज दिए जाएंगे। ड्रोन फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के विजेता को 45 लाख रुपए के फोटोग्राफी इक्विपमेंट्स दिए जाएंगे। अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान सियना में दो रात का स्टे भी दिया जाएगा। इसके अलावा अवॉर्ड विनिंग फोटो को अबव अस ओनली स्काय एग्जीबिशन में शोकेस किया जाएगा। ड्रोन कैटेगरी विनर्स, ड्रोन रनर अप और ड्रोन हायली कमेंडेड के विजेता की फोटोज को भी एग्जीबिशन में शोकेस किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 तक है।