Hindi News

IBPS RRB क्लर्क मेंस और PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें तारीख और पैटर्न 

Published:
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेंस और पीओ इंटरव्यू का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है। 
IBPS RRB क्लर्क मेंस और PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें तारीख और पैटर्न 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा और प्रोबेशनरी ऑफिसर इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर,   जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज और कैप्चा कोड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट यानी क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 फरवरी 2026 तक ही उपलब्ध रहेंगे। वहीं ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2 और स्केल 3 के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवार 5 फरवरी 2026 तक डाउनलोड कर सकते हैं। 23 जनवरी शुक्रवार को आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। उम्मीदवार अपना परिणाम 29 जनवरी 2026 तक डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। जिसका आयोजन 1 फरवरी 2026 को होने वाला है।

आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू

ऑफिसर स्केल -1, स्केल-2 और स्केल 3 के परिणाम 21 जनवरी को घोषित किए गए थे। इंटरव्यू का आयोजन आयोजन 5 फरवरी 2026 तक अलग-अलग केंद्रों पर होने वाला है। साक्षात्कार की पूरी प्रक्रिया आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जाएगी इसके बाद फाइनल अलॉटमेंट जारी होगा। इसमें केवल मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शामिल होने की अनुमति होगी।

इंटरव्यू कॉल लेटर में उम्मीदवारों का नाम रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंटरव्यू की तारीख, समय, रिपोर्टिंग टाइम, वेन्यू, ऐड्रेस, जरूरी दस्तावेजों की सूची, महत्वपूर्ण गाइडलाइंस और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी।

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2026 को होने वाला है। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। अधिकतम अंक 200 होंगे। वहीं प्रश्नों की संख्या भी 200 होगी। इसमें पांच सेक्शन शामिल होंगे। सेक्शन 4a या 4b इसमें से केवल कोई एक ही उम्मीदवार चुन सकते हैं। इसके अलावा तर्कशक्ति, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य सचैतता, अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा और आंकिक क्षमता शामिल हैं। प्रत्येक सेक्शन में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। पैटर्न को समझने के लिए ऑफिस असिस्टेंट हैंडबुक या मॉक टेस्ट लिंक को चेक कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर CRP RRBs-XIV ग्रुप ए ऑफिस अस्सिटेंट मेंस/ऑफिसर स्केल-1, स्केल-2 और स्केल-3 इंटरव्यू कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद Login बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद स्क्रीन पर प्रवेश पत्र नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  5. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें। डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी।