Hindi News

IBPS RRB PO मेंस रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, जानें अब आगे क्या होगा?

Published:
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया गया है। 
IBPS RRB PO मेंस रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, जानें अब आगे क्या होगा?

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल ने आईबीपीएस आरआरबी प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा (IBPS RRB PO Mains) का परिणाम 21 जनवरी 2026 को जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा के साथ-साथ ऑफिसर स्केल-2 और 3 सिंगल एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

रिजल्ट 21 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2026 तक की उपलब्ध रहेंगे। इसीलिए उम्मीदवारों को डेडलाइन खत्म होने से पहले इसे डाउनलोड करने की सलाह आईबीपीएस द्वारा दी गई है। मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। जल्द ही कट-ऑफ और अंक भी जारी होंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर CRP RRBs-XIV ऑफिसर स्केल-1/ऑफिसर स्केल-2/ऑफिसर स्केल-3 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंब, जन्मतिथि/ पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  4. फिर ‘Login” बटन पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर परिणाम नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  6. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।

अब आगे क्या?

आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होती है। वहीं ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए सिंगल परीक्षा का आयोजन होता है। अब अगला चरण इंटरव्यू का होगा। मेंस का वेटेज 80% और इंटरव्यू का 20% होगा। इंटरव्यू का आयोजन चयनित केंद्रों नोडल आरआरबी द्वारा नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से किया जाएगा। उम्मीदवारों को कॉल लेटर में वेन्यू, तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बिना परीक्षा केंद्रों प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इंटरव्यू कुल 100 अंक का होगा।

कितनी है वैकेंसी 

आईबीपीएस ने आरआरबी भर्ती के लिए कुल 13217 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें ऑफिस असिस्टेंट के लिए 7972 वैकेंसी है। ऑफिसर स्केल-1 के लिए 3907 पद खाली हैं। जबकि ऑफिसर स्केल-2 के लिए 1139 और ऑफिसर स्केल-3 के लिए 199 पद खाली हैं।