आयकर विभाग ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों पर भर्ती (Income Tax Department 2026) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxmumbai.gov.in/ पर जाकर 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन मोड में फॉर्म भर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसलिए अधिसूचना पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने के अप्लाई करने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 97 है। जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए 12, टैक्स असिस्टेंट के लिए 47 और मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 38 पद खाली हैं। वैकेंसी को अलग -अलग स्पोर्ट्स/गेम्स में भी बांटा गया है। सबसे अधिक पद एथलेटिक्स के लिए खाली हैं, कुल 26 पदों पर भर्ती पर भर्ती होगी।
आवेदन करने के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। केवल ऑनलाइन मोड में ही पेमेंट किया अनुमति होगी। जाति प्रमाण पत्र, दसवीं/बारहवीं/ग्रेजुएशन मार्कशीट या सर्टिफिकेट, गेम्स/ स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी इत्यादि शामिल हैं।
कौन भर सकता है फॉर्म?
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 12वीं पास होना अनिवार्य है। टैक्स असिस्टेंट पद पर ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए दसवीं पास या समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा इंटरनेशनल/नेशनल इंटर/इंटर यूनिवर्सिटी/ टूर्नामेंट जैसे कार्यक्रमों के प्रतिभागी ही आवेदन कर सकते हैं।
टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
खिलाड़ियों के क्राइटेरिया के आधार पर अपॉइंटमेंट के लिए चुना जाएगा। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। स्टेनोग्राफर पदों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए भी डाटा एंट्री स्किल टेक्स्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को ऑरिजिनल दस्तावेजों के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
स्टेनोग्राफर और टैक्स असिस्टेंट पर नियुक्ति के बाद लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर नियुक्ति के बाद लेवल-1 के तहत 18,000 रुपये से लेकर 56,900 तक वेतन दिया जाएगा।
यहाँ देखें नोटिफिकेशन





