Hindi News

IOCL में 405 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 405 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा और कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IOCL में 405 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन

सरकारी कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक शानदार मौका दिया है। IOCL ने अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 10वीं, 12वीं, ITI या ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी उपक्रम के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा।

किन पदों पर होगी भर्ती?

IOCL ने यह भर्ती विभिन्न योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए निकाली है। इसमें टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

टेक्नीशियन अप्रेंटिस: संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

ट्रेड अप्रेंटिस: उम्मीदवार का 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

डेटा एंट्री ऑपरेटर: इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना और संबंधित स्किल सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन) में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं

इस भर्ती की एक और अच्छी बात यह है कि किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग सभी उम्मीदवार मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं। यह उन युवाओं के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर आवेदन शुल्क के कारण कई मौकों से चूक जाते हैं।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

1. सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
2. वेबसाइट के ‘Careers’ या ‘Apprenticeships’ सेक्शन पर क्लिक करें।
3. संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
4. लॉग-इन करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
5. मांगे गए दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
6. अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें।