Mon, Jan 5, 2026

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! JSSC ने 1733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड (JSSC) ने बड़ा अवसर दिया है। बता दें कि JSSC ने जेल वार्डर के 1733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर 9 जनवरी 2026 से आवेदन शुरू होंगे। चलिए जानते हैं इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! JSSC ने 1733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की होने वाली है। बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेल वार्डर के 1733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में इस भर्ती को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है और क्या योग्यताएं रखी गई हैं।

बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2026 रखी गई है। यानी लगभग 1 महीने का समय अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए मिलेगा। अगर आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होती है, तो उसे सुधारने का मौका 11 से 13 फरवरी के बीच दिया जाएगा। हालांकि पहले आवेदन प्रक्रिया साल 2025 के नवंबर महीने में होनी थी, लेकिन अब इसे जनवरी के महीने में शुरू किया जा रहा है।

योग्यता पर नजर डालें

वहीं योग्यता पर नजर डालें, तो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी विशेष विषय या डिग्री की आवश्यकता इस भर्ती के लिए नहीं रखी गई है। यानी अगर आप 10वीं पास हैं, तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्र सीमा पर नजर डालें, तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के अनुसार तय की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के लिए यह आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क

अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क के बारे में भी जानकारी होना चाहिए। बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क देना होगा। ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान

दरअसल चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो सबसे पहले शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सफल होने पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और अंत में मेडिकल जांच की जाएगी। जानकारी दे दें कि चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत 19,900 से 63,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

कैसे किया जा सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। साथ ही आपको फॉर्म भरना होगा और फॉर्म में सभी जानकारी सही भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद परीक्षा शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करना होगा। याद रखें कि आवेदन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।