Hindi News

सरकारी नौकरी: PSSSB ने निकाली 305 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, डेडलाइन नजदीक 

Published:
पीएसएसएसबी ने 300 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इससे पहले पात्रता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी होनी चाहिए। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?
सरकारी नौकरी: PSSSB ने निकाली 305 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, डेडलाइन नजदीक 

पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (विज्ञापन संख्या 15 और 16/ 2025) और क्लर्क (विज्ञापन संख्या 11/2025) पदों पर भर्ती (PSSSB Recruitment 2026) निकाली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन दिसंबर 2025 में ही जारी कर दिया गया था। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। जूनियर इंजीनियर पद के लिए 27 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क पद के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2026 है।

फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी होनी चाहिए है। इसलिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। पीएसएसएसबी क्लर्क के लिए कल 98 पद खाली हैं। जिसमें से तीन पद क्लर्क आईटी के लिए रिक्त हैं। जूनियर इंजीनियर के लिए रिक्त पदों की संख्या कुल 207 हैं।

इतनी है फीस 

जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी और पंजाब के बैकवर्ड क्लासेस के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

क्लर्क पदों के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 200 रुपये और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

क्लर्क पदों के पात्रता, चयन प्रक्रिया और वेतन 

  • क्लर्क पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं क्लर्क आईटी के लिए BCA या बीएससी आईटी या बीएससी कंप्यूटर साइंस डिग्री होल्डर फॉर्म भर सकते हैं।
  • निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है।
  • उम्मीदवारों का चयन पीएसबी लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होगा। पार्ट-ए में पंजाबी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक लाना होगा। वहीं पार्ट-बी में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो सब सब्जेक्ट से संबंधित होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • नियुक्ति के बाद 19,900 रुपये प्रतिमाह तन मिल सकता है।
यहाँ देखें नोटिफिकेशन

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया 

  • पीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
  • निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • नियुक्ति के बाद 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य कई भत्ते का लाभ भी मिलेगा।
यहाँ देखें नोटिफिकेशन