SSC Exam Date 2025: अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है । कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’और ‘डी’परीक्षा 2025 और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 (पेपर-I) की तारीखों का ऐलान कर दिया है ।शेड्यूल के मुताबिक, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ की परीक्षा 6, 7, और 8 अगस्त 2025 और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-I) 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी ।परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते है।
SSC JHT : पद संख्या, वेतन और चयन प्रक्रिया
- संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के तहत 437 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट आदि माध्यम से किया जाएगा।
- यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के पदों पर होगी।
- इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार JTO, JHT, JT, लेवल-6 पदों पद अभ्यर्थियों को 35400-112400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं लेवल-7 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर/सीनियर ट्रांसलेटर को 44900-142400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
SSC Steno: पद संख्या और चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती के माध्यम से 261 पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन जैसे तीन मुख्य विषय शामिल होंगे।
- सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी ।
- ग्रुप D पदों के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। ग्रुप C पदों के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का समय मिलेगा।
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Important_notice_29072025.pdf





