Hindi News

खंडवा: सुनसान कॉलोनी में क्लब हाउस की छत पर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री, 2 टन विस्फोटक जब्त, पूर्व कांग्रेस नेता का नाम

Written by:Ankita Chourdia
Published:
खंडवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्यक गोल्ड कॉलोनी में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। क्लब हाउस की छत से करीब दो टन विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। मामले में मुख्य आरोपी पूर्व यूथ कांग्रेस प्रवक्ता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
खंडवा: सुनसान कॉलोनी में क्लब हाउस की छत पर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री, 2 टन विस्फोटक जब्त, पूर्व कांग्रेस नेता का नाम

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बाहर एक सुनसान कॉलोनी में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने करीब दो टन बारूद, सल्फर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह अवैध कारखाना सम्यक गोल्ड कॉलोनी के क्लब हाउस की छत पर चलाया जा रहा था।

पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन चालक को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसका नाम पूर्व यूथ कांग्रेस पदाधिकारी से जुड़ रहा है। यह कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की।

सुनसान जगह पर चल रहा था अवैध कारोबार

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के बाहर सम्यक गोल्ड कॉलोनी में अवैध रूप से विस्फोटक जमा किया गया है। इस सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। टीम जब वहां पहुंची, तो क्लब हाउस के पास एक पिकअप वाहन खड़ा मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में बारूद, सुतली बम बनाने की सामग्री, सल्फर और अन्य केमिकल भरे हुए थे।

जांच में पता चला कि यह कॉलोनी करीब 15 साल पहले विकसित हुई थी, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह से वीरान है। यहां न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही लोगों की आवाजाही। इसी का फायदा उठाकर आरोपी यहां अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

पूर्व यूथ कांग्रेस नेता का नाम आया सामने

पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में इस मामले का मुख्य आरोपी प्रोफेसर इमरान परयानी को बताया जा रहा है, जो पूर्व में यूथ कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता रह चुका है। पुलिस को मौके से एक स्कूटी भी मिली है, जो इमरान परयानी की बताई जा रही है।

इसके अलावा, राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जिस जमीन पर यह कॉलोनी बनी है, वह पूर्व मंत्री हीरालाल सिलावट के बेटे यशवंत सिलावट के नाम पर दर्ज है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, टीम को इनाम

एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार, मुख्य आरोपी इमरान परयानी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।