MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉकडाउन में जननी एक्सप्रेस से सुपारी की अवैध सप्लाई, पुलिस ने वाहन जब्त किया

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन में जननी एक्सप्रेस से सुपारी की अवैध सप्लाई, पुलिस ने वाहन जब्त किया

खरगोन/त्रिलोक रामणेकर

यहां जननी एक्सप्रेस से अवैध रूप से एक बोरा सुपारी ले जाते पुलिस ने जब्त की है। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पकड़े जाने के बाद जननी एक्सप्रेस पुलिस द्वारा कोतवाली पर ले आई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के तलाई मार्ग से जननी एक्सप्रेस को पकड़ा गया है, लॉकडाउन के समय जब जननी एक्सप्रेस से अवैध रूप से सुपारी पकड़े जाने के बाद सवाल उठने लगा है कि ऐसे समय में इन वाहनों का दुरूपयोग कैसे किया जा रहा है।

https://youtu.be/ijIqVXsbbUI