Fri, Dec 26, 2025

मिलीबग्स से बेजान हो रहा गुड़हल का पौधा? अपनाएं ये देसी नुस्खा और देखें कमाल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
गुड़हल में मिलीबग्स का हमला आम है, लेकिन अब इससे छुटकारा पाना आसान है। नीम तेल और लिक्विड साबुन से बना एक घरेलू स्प्रे न केवल कीटों को मारता है, बल्कि पौधे को सुरक्षित भी रखता है।​
मिलीबग्स से बेजान हो रहा गुड़हल का पौधा? अपनाएं ये देसी नुस्खा और देखें कमाल

गुड़हल के पौधे (Hibiscus Plant) में मिलीबग्स यानी सफ़ेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े लगना बहुत ही आम बात होती है। ये कीड़े पौधों से रस चूसकर उसकी बढ़त को रोक देते हैं और धीरे-धीरे पौधा कमज़ोर होकर सूखने लगता है। अगर सही समय पर इनसे छुटकारा ना मिले तो पूरा पौधा ख़राब हो सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीक़ा बताने वाले हैं, जिसे आप घर में रखी सिर्फ़ दो चीज़ों से एक ज़बरदस्त कीटनाशक घोल तैयार कर सकते हैं।

इस घरेलु कुछ फर्टिलाइजर में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो ना सिर्फ़ कीड़ों को ख़त्म करते हैं, बल्कि पौधे को दोबारा स्वस्थ और हरा भरा बनाने में मदद करते हैं। ख़ास बात ये है कि ये तरीक़ा बिलकुल प्राकृतिक है और पौधे या मिट्टी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचाता है। आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे कि यह घोल कैसे बनाया जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

नीम तेल और साबुन से बना घरेलू स्प्रे

मिलीबग्स से छुटकारा पाने के लिए एक कारगर घरेलू स्प्रे तैयार किया जा सकता है। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच नीम का तेल और 1/2 चम्मच लिक्विड डिश वॉश मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को पौधे की सभी शाखाओं, पत्तियों के ऊपर और नीचे, और तनों पर छिड़कें। स्प्रे करने का सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है, जब सूरज की रोशनी तेज न हो। यह स्प्रे मिलीबग्स के शरीर पर एक परत बनाता है, जिससे वे दम घुटने से मर जाते हैं। इस प्रक्रिया को हर 7-10 दिनों में दोहराएं जब तक कि कीट पूरी तरह से समाप्त न हो जाएं।​

मिलीबग्स से बचाव के अन्य उपाय

  • हर सप्ताह पौधे की पत्तियों और तनों की जांच करें, ताकि कीटों की शुरुआत में ही पहचान हो सके।​
  • यदि किसी शाखा या पत्ती पर अधिक कीट हैं, तो उसे काटकर हटा दें, ताकि संक्रमण न फैले।​
  • चींटियां मिलीबग्स को पौधों तक पहुंचाने में मदद करती हैं, इसलिए चींटियों को भी नियंत्रित करना जरूरी है।​
  • पौधे के आसपास की मिट्टी और गमले को साफ रखें, ताकि कीटों के अंडे और लार्वा न पनप सकें।​

बेकिंग सोडा और एल्कोहल स्प्रे

यदि नीम तेल उपलब्ध न हो, तो बेकिंग सोडा और एल्कोहल का स्प्रे भी एक ऑप्शन है। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 10 बूंदें नीम या रिफाइंड तेल, और 10 बूंदें लिक्विड साबुन मिलाएं। इस मिश्रण को पौधे पर छिड़कें। इसके अलावा, 70% आइसोप्रोपाइल एल्कोहल को कॉटन बॉल में भिगोकर सीधे मिलीबग्स पर लगाएं, यह उन्हें तुरंत मार देता है। इस प्रक्रिया को हर 3-4 दिनों में दोहराएं जब तक कि कीट पूरी तरह से समाप्त न हो जाएं।​