सर्दी का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा असर अगर किसी चीज पर पड़ता है, तो वह हैं हमारे बाल। ठंडी हवा, नमी की कमी और बार-बार गर्म पानी से नहाने की वजह से बाल रूखे, बेजान और कमजोर होने लगते हैं। कई महिलाओं को इस दौरान बाल झड़ने, डैंड्रफ बढ़ने और स्कैल्प में खुजली जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेने के बजाय अगर घर पर मौजूद प्राकृतिक चीजों से बालों की देखभाल की जाए, तो ज्यादा बेहतर नतीजे मिल सकते हैं। सर्दियों में बालों को केमिकल से ज्यादा नेचुरल केयर की जरूरत होती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि मुल्तानी मिट्टी से बना सही हेयर मास्क न सिर्फ बालों को साफ करता है, बल्कि उन्हें अंदर से मजबूत भी बनाता है।
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी को आमतौर पर चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बालों के लिए भी इसके फायदे कम नहीं हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प से अतिरिक्त तेल, गंदगी और जमा मैल को साफ करने में मदद करती है। इससे बालों की जड़ें खुलती हैं और स्कैल्प को सांस लेने का मौका मिलता है।
सर्दियों में जब स्कैल्प ड्राई हो जाती है और बाल बेजान लगने लगते हैं, तब मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल क्लीनजर की तरह काम करती है। यह बालों को भारी नहीं बनाती और न ही उनमें केमिकल का असर छोड़ती है। सही चीजों के साथ मिलाकर इस्तेमाल की जाए, तो यह बालों की टूट-फूट कम करने और उनकी चमक लौटाने में मदद कर सकती है।
सर्दियों में बाल क्यों होते हैं कमजोर
सर्दी के मौसम में बालों की जड़ों तक सही पोषण नहीं पहुंच पाता। ठंडी हवा और कम नमी की वजह से स्कैल्प सूखने लगती है। ऐसे में अगर बालों को सही पोषण और नमी न मिले, तो वे जल्दी टूटने लगते हैं। कई महिलाएं इस मौसम में बालों पर ज्यादा शैंपू और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेती हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। मुल्तानी मिट्टी जैसे घरेलू और हल्के उपाय बालों को नुकसान पहुंचाए बिना उनकी सफाई और देखभाल कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी से बनाएं खास होममेड हेयर मास्क
अगर आप भी सर्दियों में बालों की समस्याओं से जूझ रही हैं, तो यह होममेड हेयर मास्क आपके लिए मददगार हो सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आसानी से घर पर मिल जाती हैं और बालों के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं।
हेयर मास्क के लिए जरूरी सामग्री
मुल्तानी मिट्टी
मेथी दाना पाउडर
दही
जैतून का तेल
नीम का तेल
हेयर मास्क बनाने का सही तरीका
इस होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दानों को पीसकर उनका बारीक पाउडर तैयार कर लें। मेथी बालों की जड़ों को मजबूत करने और झड़ते बालों की समस्या को कम करने में मदद करती है। अब एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें मेथी दाना पाउडर अच्छी तरह मिला दें। इसके बाद इसमें कुछ बूंदें नीम का तेल और जैतून का तेल डालें। नीम का तेल स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है, जबकि जैतून का तेल बालों को गहराई से नमी देता है। सभी चीजों को मिलाने के बाद इसमें थोड़ा सा दही डालें और अच्छे से फेंट लें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। मुल्तानी मिट्टी से बना हेयर मास्क अब इस्तेमाल के लिए तैयार है।
हेयर मास्क लगाने का सही तरीका और समय
हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को सुलझा लें ताकि मास्क हर जगह अच्छे से लग सके। इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं। ध्यान रखें कि मास्क ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला न हो। इस हेयर मास्क को बालों पर कम से कम 40 से 50 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
पहली बार इस्तेमाल से पहले यह सावधानी जरूर रखें
अगर आप पहली बार मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। थोड़ी मात्रा में मास्क को हाथ या कान के पीछे लगाकर देखें। अगर किसी तरह की जलन या खुजली न हो, तभी इसे पूरे बालों पर लगाएं। हर किसी की स्किन और स्कैल्प अलग होती है, इसलिए किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले सावधानी जरूरी है।
इस हेयर मास्क से क्या फायदे मिल सकते हैं
नियमित और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क स्कैल्प की गंदगी को साफ करने में मदद कर सकता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम हो सकता है। इसके अलावा, बालों में नेचुरल चमक आती है और वे ज्यादा सॉफ्ट और मैनेजेबल लगने लगते हैं। सर्दियों में होने वाली रूखापन और बेजानपन की समस्या में भी राहत मिल सकती है।
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए जरूरी बातें
ब्यूटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सिर्फ हेयर मास्क ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदतें भी बालों की सेहत पर असर डालती हैं। सर्दियों में बहुत गर्म पानी से बाल धोने से बचें। इसके अलावा, गीले बालों में कंघी करने से भी बचना चाहिए। संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और हल्का तेल मालिश भी बालों को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





