MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ऑफिस में ‘वो’ भी आपको लाइक करता है या बस आपकी फीलिंग्स हैं? ये 5 सवाल देंगे क्लियर साइन

Written by:Bhawna Choubey
Published:
ऑफिस में किसी कलीग से प्यार हो जाना कोई अनोखी बात नहीं है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने से पहले उनके दिल की सच्चाई जानना जरूरी है। इन 5 सवालों से आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह भी आपको लेकर सीरियस हैं या सिर्फ दोस्ताना रिश्ता रखना चाहते हैं।
ऑफिस में ‘वो’ भी आपको लाइक करता है या बस आपकी फीलिंग्स हैं? ये 5 सवाल देंगे क्लियर साइन

प्यार कब और कहां हो जाए, इसका कोई टाइमटेबल नहीं होता। कभी कॉलेज में दोस्त से, तो कभी मोहल्ले के किसी खास से और कई बार ऑफिस के कलीग (Office Romance Signs) से दिल लग जाता है। दरअसल, ऑफिस वो जगह है जहां हम दिन का बड़ा हिस्सा बिताते हैं। एक साथ प्रोजेक्ट पर काम करना, डेडलाइन शेयर करना, टीम मीटिंग्स में साथ बैठना, कॉफी ब्रेक में हंसना-मुस्कुराना ये सब रिश्तों में नजदीकी लाने के लिए काफी होता है।

लेकिन, यहां एक दिक्कत भी हैं, ऑफिस का माहौल प्रोफेशनल होता है। अगर यहां पर्सनल इमोशंस और प्रोफेशनल रिलेशनशिप में बैलेंस न रखा जाए, तो दोनों पर असर पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको अपने कलीग के लिए फीलिंग्स आ रही हैं, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वो भी आपके बारे में क्या सोचता है।

प्यार का इशारा या सिर्फ दोस्ती?

बहुत बार ऐसा होता है कि हम सामने वाले के हाव-भाव को गलत समझ लेते हैं। किसी का दोस्ताना व्यवहार हमें रोमांटिक सिग्नल जैसा लगने लगता है। यही वजह है कि रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले कंफर्म होना जरूरी है। और इस कन्फर्मेशन का सबसे आसान तरीका है, सही सवाल पूछना।

ऑफिस कलीग के दिल की सच्चाई जानने के 5 जरूरी सवाल

क्या वह काम के अलावा भी बात करता है?

ऑफिस में ज्यादातर बातचीत काम तक ही सीमित रहती है। लेकिन अगर कोई कलीग आपके साथ काम खत्म होने के बाद भी बातें करता है, और वो बातें पर्सनल टॉपिक पर होती हैं जैसे फैमिली, हॉबी, पसंद-नापसंद तो यह साफ संकेत है कि आप उनके लिए सिर्फ एक को-वर्कर से ज्यादा हैं। अगर वह आपकी छुट्टी के दिन भी मैसेज करता है या आपका हाल-चाल पूछता है, तो ये और भी बड़ा इशारा है। कई बार लोग छोटे-छोटे मजाक या मीम्स शेयर करके भी नजदीकी बढ़ाते हैं।

क्या वह आपके साथ समय बिताने के मौके ढूंढता है?

ऑफिस में समय सीमित होता है, फिर भी अगर कोई कलीग लंच ब्रेक, कॉफी टाइम या छोटे-छोटे गैप में भी आपके साथ बैठना पसंद करता है, तो ये बताता है कि वह आपकी कंपनी को एंजॉय करता है। अगर वो आपके डेस्क तक बिना वजह आता है या आपके प्रोजेक्ट में मदद करने के बहाने ढूंढता है, तो भी यह एक संकेत है। याद रखिए, कोई भी इंसान अपने समय और एनर्जी वहीं खर्च करता है जहां उसे कनेक्शन महसूस होता है।

क्या वह आपकी छोटी-छोटी बातें नोटिस करता है?

एक अच्छा दोस्त भी आपकी बातों पर ध्यान देता है, लेकिन अगर कोई हर छोटी डिटेल याद रखता है जैसे आपकी कॉफी में शुगर लेवल, आपके पसंदीदा कलर, या आप कौन-सा म्यूजिक सुनते हैं तो यह बताता है कि आप उनके लिए खास हैं। वह आपके नए कपड़ों, हेयरस्टाइल या मूड चेंज पर भी कमेंट कर सकता है।अगर वह आपको उदास देखकर पूछता है कि “सब ठीक है न?”, तो यह भावनात्मक कनेक्शन की निशानी है।

क्या वह आपके लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करता है?

प्यार का एक बड़ा संकेत है, स्पेशल फील करवाना। अगर आपका कलीग आपको बर्थडे पर गिफ्ट देता है, आपके प्रमोशन पर सेलिब्रेशन करता है या आपके पसंदीदा स्नैक्स लेकर आता है, तो ये सब दिल में चल रही खास भावनाओं की झलक है। ये सरप्राइज कभी-कभी इतने सिंपल हो सकते हैं कि आप नोटिस न करें, लेकिन उनके पीछे की सोच गहरी होती है।

क्या वह आपकी पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी दिखाता है?

अगर वह आपसे पूछता है कि आप वीकेंड पर कहां गए थे, या फैमिली के बारे में डिटेल में बात करना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वह आपको और अच्छे से जानना चाहता है। कई बार यह जानने की कोशिश भी होती है कि आप सिंगल हैं या रिलेशनशिप में। यह सवाल अक्सर कैजुअल तरीके से पूछे जाते हैं, लेकिन इनके पीछे जिज्ञासा गहरी होती है।

ऑफिस रोमांस में किन बातों का रखें ध्यान

प्रोफेशनल और पर्सनल का बैलेंस
अगर आपको कन्फर्म हो जाए कि आपका कलीग भी आपके लिए फीलिंग्स रखता है, तो आगे बढ़ने से पहले यह सोच लें कि प्रोफेशनल रिलेशन पर इसका क्या असर पड़ेगा। ऑफिस की पॉलिसी और टीम डायनेमिक्स को ध्यान में रखना जरूरी है।

जल्दबाजी से बचें
रिश्ते को पब्लिक करने या सीरियस कमिटमेंट में जाने से पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने का समय दें। ऑफिस रिलेशनशिप में गलतफहमी बढ़ने पर कामकाज पर सीधा असर पड़ सकता है।

सीमाएं तय करें
काम के दौरान प्रोफेशनल डेकोरम बनाए रखना जरूरी है। पर्सनल बातचीत को ब्रेक टाइम या ऑफिस के बाहर तक सीमित रखना बेहतर होता है।