Hindi News

CM मोहन यादव की PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात, ‘नक्सल मुक्त MP’ और ₹8 लाख करोड़ के निवेश पर दी जानकारी

Written by:Banshika Sharma
Published:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य को समय से पहले 'नक्सल मुक्त' बनाने की जानकारी दी और विकास योजनाओं व ₹8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
CM मोहन यादव की PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात, ‘नक्सल मुक्त MP’ और ₹8 लाख करोड़ के निवेश पर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

‘नक्सल मुक्त’ हुआ मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को यह अहम जानकारी दी कि मध्य प्रदेश ने अपने निर्धारित समय से पहले ही ‘नक्सल मुक्त’ होने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसे राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

विकास और निवेश का खाका

डॉ. यादव ने अपनी सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने आगामी कार्ययोजना के साथ-साथ ‘कृषक कल्याण वर्ष-2026’ की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। सीएम ने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’ के माध्यम से राज्य में ₹8 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आकर्षित हुआ है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की उम्मीद है।

PM मोदी को मध्य प्रदेश आने का न्योता

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्थित NTPC सुपर थर्मल पावर स्टेशन की विस्तार परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया।