Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

इंदौर में चाइनीज मांझे पर बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से निगरानी कर पतंगबाजों पर दर्ज होंगे केस

Written by:Bhawna Choubey
Published:
इंदौर में चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। गले पर कट लगने की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ड्रोन कैमरों से छतों की निगरानी हो रही है, पतंग उड़ाने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं।
इंदौर में चाइनीज मांझे पर बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से निगरानी कर पतंगबाजों पर दर्ज होंगे केस

इंदौर में चाइनीज मांझे का खतरा एक बार फिर सामने आ गया है। पतंगबाजी के शौक में इस्तेमाल किया जाने वाला यह प्रतिबंधित मांझा अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को एक हार्डवेयर व्यापारी की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने न सिर्फ केस दर्ज किया, बल्कि पूरे शहर में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। ड्रोन कैमरों की मदद से छतों पर नजर रखी जा रही है और जहां भी चाइनीज मांझा मिला, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

चाइनीज मांझे से घायल हुआ एक व्यापारी

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी हुसैन के साथ शुक्रवार को गंभीर हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार यह घटना बियाबानी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की है। हुसैन काम से बाइक पर जा रहा थे, तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। मांझे से उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए हुसैन के परिवार से संपर्क किया। उनके भाई सैफुद्दीन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह साफतौर पर लापरवाही का मामला है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ड्रोन से निगरानी छतों तक पहुंची पुलिस

चाइनीज मांझे के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने निगरानी का तरीका बदल दिया है। अब पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से शहर की छतों पर नजर रख रही है। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में इसी तरह की निगरानी के दौरान कुछ युवक पतंग उड़ाते हुए नजर आए। ड्रोन फुटेज के आधार पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एक युवक को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी गिर्री जब्त कर ली और उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। त्योहारों और पतंगबाजी के मौसम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चाइनीज मांझा क्यों है इतना खतरनाक

चाइनीज मांझा देखने में भले ही साधारण धागे जैसा लगे लेकिन इसमें कांच और केमिकल की परत चढ़ी होती है। यही वजह है कि यह मांझा इंसान की त्वचा, नसों और यहां तक कि गर्दन तक को गंभीर रूप से काट सकता है। हर साल इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में चाइनीज मांझे से हादसे होते हैं। बाइक सवार, पैदल चलने वाले और पक्षी इसके सबसे ज्यादा शिकार होते हैं। कई मामलों में जान तक चली जाती है। यही कारण है कि प्रशासन ने इस मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है।

पुलिस की अपील, सुरक्षित पतंगबाजी करें

इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पतंग उड़ाने के लिए सिर्फ सूती या सामान्य धागे का ही इस्तेमाल करें। चाइनीज मांझा न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते या इस्तेमाल करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है।