Thu, Dec 25, 2025

सलकनपुर देवी धाम में भालू का आतंक, दो भक्त पर किया हमला, घायल

Written by:Ayushi Jain
Published:
सलकनपुर देवी धाम में भालू का आतंक, दो भक्त पर किया हमला, घायल

Sehore News : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर सलकनपुर देवी धाम मंदिर में भालू ने आतंक मचा रखा है। हाल ही में जानकारी सामने आई है कि मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए जा रहे भक्तों पर भालू ने हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह दोनों घायल हो गए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इन्हीं में से एक भक्त गंभीर बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों श्रद्धालु मंडीदीप के रहने वाले हैं। वह तीन दोस्त एक साथ मंदिर में माता के दर्शन के लिए आए थे जिनमें से दो पर भालू ने हमला कर दिया। ये मामला रविवार के दिन की है। रविवार के दिन अल सुबह भालू ने हमला किया। ये हादसा मंदिर मार्ग की सीढ़ियों की है। सीढ़ी मार्ग से होते हुए भक्तों को माता के दर्शन करने के लिए जाना पड़ता है। आसपास जंगल का इलाका है।

इस वजह से यहां जानवरों के आने का डर बना रहता है। रविवार के दिन भालू ने अचानक आकर श्रद्धालुओं पर हमला किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। भक्त शोर मचाने लगे। खुद को बचाने के लिए भक्तों ने भालू को पत्थर, लकड़ी कई चीज़ों से मार कर भगाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं भागा। बड़ी मशक्क्त के बाद भालू को भगाया गया।