महाराष्ट्र के नागपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बार और शराब की दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक कम से कम आठ शराब की दुकानों में चोरी कर चुका है। इस सिलसिले में ताजा मामला 31 जुलाई को दर्ज हुआ, जब शहर के एक बार में 40 हजार रुपये की चोरी हुई। शिकायत के अनुसार, इसमें 36 हजार रुपये नकद और कई पैकेट सिगरेट शामिल थे। शिकायतकर्ता और बार के मालिक निलेश देवानी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
पिता की मौत के बाद बेटे ने उठाया ऐसा कदम
पुलिस ने मामले की तफ्तीश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में नजर आया कि आरोपी छोटे कद का व्यक्ति है, जिसने बार का शटर उठाकर अंदर घुसने के बाद चोरी की। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजा खान के रूप में हुई। पूछताछ में राजा ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसके पिता की मौत शराब की लत के कारण हुई थी, और इस वजह से वह शराब बेचने वालों से बदला लेना चाहता था।
राजा खान ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर शराब के नशे में रहते थे और बार व शराब की दुकानों में जाते थे। पिता की इस लत के कारण हुए निधन ने उसके मन में गुस्सा भर दिया। इसी वजह से उसने ठान लिया कि वह सिर्फ शराब से जुड़े प्रतिष्ठानों को ही निशाना बनाएगा और चोरी के जरिए उनके मालिकों को सबक सिखाएगा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राजा पहले भी कई बार और शराब की दुकानों में चोरी कर चुका है, और हर बार उसका टारगेट शराब बेचने वाले ही होते थे।
विडंबना यह है कि जिस शराब और नशे से राजा खान अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था, अब वही खुद नशे का शिकार बन चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने माना कि वह गांजा पीने का आदी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मामलों की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने किन-किन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया।





