Hindi News

77वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैफिक-मेट्रो के नियम जारी, कर्तव्य पथ के आसपास QR कोड से होगी पार्किंग

Written by:Rishabh Namdev
Published:
77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परेड की रिहर्सल के कारण कर्तव्य पथ के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, वहीं मेट्रो यात्रियों और पार्किंग के लिए DMRC और पुलिस ने विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं।
77वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैफिक-मेट्रो के नियम जारी, कर्तव्य पथ के आसपास QR कोड से होगी पार्किंग

देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होगा। समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक इंतजाम किए हैं। परेड की रिहर्सल के चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जबकि मेट्रो और पार्किंग के लिए भी विशेष गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 19, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कर्तव्य पथ से जुड़े रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और सी-हेक्सागन क्रॉसिंग पर भी ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा। पुलिस ने लोगों को इन रास्तों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

मेट्रो यात्रियों के लिए DMRC की खास तैयारी

परेड देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने विशेष व्यवस्था की है। सभी स्टेशनों पर लगातार घोषणाएं की जाएंगी ताकि यात्री सही स्टेशन पर उतर सकें। इस बार दर्शकों के बैठने वाले एनक्लोजर को भारतीय नदियों के नाम दिए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट या पास पर दिए गए एनक्लोजर के अनुसार निकटतम मेट्रो स्टेशन पर ही उतरें। इसके अलावा, विशेष आमंत्रित अतिथियों को डिजिटल पास के जरिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।

QR कोड आधारित पार्किंग की नई व्यवस्था

इस साल पार्किंग के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बनाए गए 22 पार्किंग स्थलों पर QR कोड आधारित सिस्टम लागू किया गया है। इन पार्किंग स्थलों की कुल क्षमता लगभग 8000 वाहनों की है। दर्शक अपने पार्किंग पास पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके आसानी से अपने एनक्लोजर के सबसे करीबी पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं।

बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा, इन चीजों पर रहेगी रोक

समारोह को देखते हुए कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पूरे क्षेत्र की निगरानी CCTV कैमरों से की जाएगी, जिन्हें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से जोड़ा गया है। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर और एंटी-ड्रोन टीमें तैनात की गई हैं।

इन सामानों पर है पाबंदी: दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ कोई भी बैग, खाने-पीने का सामान, पानी की बोतल, पावर बैंक, छाता, लाइटर, माचिस या किसी भी तरह का धारदार हथियार लेकर न आएं। एनक्लोजर में केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।