MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 मतदाता पहचान पत्र, राहुल गांधी अपने ही दल को अपराध मुक्त नहीं कर पा रहे; भाजपा का दावा

Written by:Mini Pandey
Published:
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी मोहब्बत की दुकान नहीं, बल्कि फर्जीवाड़ा और धोखे का बाजार चलाती है।
पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 मतदाता पहचान पत्र, राहुल गांधी अपने ही दल को अपराध मुक्त नहीं कर पा रहे; भाजपा का दावा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी और तेलंगाना में कांग्रेस नेता कोटा नीलीमा पर दो सक्रिय वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने दावा किया कि खेड़ा के बाद अब उनकी पत्नी भी कई जगहों पर पंजीकृत मतदाता हैं, जो कांग्रेस की वोट चोरी की रणनीति को दर्शाता है। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से जांच की मांग की है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनकी चुप्पी के लिए निशाना साधा है।

बीजेपी के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि कोटा नीलीमा, जो तेलंगाना के खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रह चुकी हैं, के पास खैरताबाद और नई दिल्ली में दो सक्रिय वोटर आईडी हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जानबूझकर कई मतदाता पहचान पत्र रखते हैं और यह कोई संयोग नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी से इस आपराधिक कृत्य पर जवाब मांगते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के ऐसे कृत्यों से खुद को अलग नहीं कर सकते।

कांग्रेस पर हमला

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी मोहब्बत की दुकान नहीं, बल्कि फर्जीवाड़ा और धोखे का बाजार चलाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है और वह वोटर धोखाधड़ी में लिप्त है। इल्मी ने 1980 में सोनिया गांधी के मतदाता सूची में नाम शामिल करने का हवाला देते हुए कहा कि उस समय वह इटली की नागरिक थीं, जिसे बीजेपी ने वोट डकैती का उदाहरण बताया।

वोटर अधिकार यात्रा

यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कर्नाटक की एक सीट पर वोट चोरी की थी। जवाब में, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बिना सबूत के आम मतदाताओं को निशाना बना रहे हैं और उनकी पार्टी ही अवैध मतदाता सूची में शामिल होने की कोशिश करती है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा बताया।