कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनसे प्रियंका गांधी के बारे में सवाल पूछा गया और उन्होंने सिर्फ उसका जवाब दिया था। बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा “उनके पास कुछ काम तो है नहीं, पहले वो अपने यहां तय कर लें कि किसका नेतृत्व रहेगा”।
उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। ये कहा गया कि कांग्रेसियों को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है और अब उनकी जगह पार्टी में प्रियंका गांधी को कमान देने की मांग उठने लगी है। लेकिन कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया है कि उनकी बात का ऐसा कोई अर्थ नहीं था और राहुल गांधी सभी कांग्रेसियों के सर्वमान्य नेता हैं।
क्या है मामला
दरअसल बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या की घटना पर बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था। उसने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ गाज़ा के बारे में बोलती हैं लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामला आया तो वे पूरी तरह खामोश हैं। इस आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि “प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए..फिर देखिए कैसे जवाब देती हैं इंदिरा गांधी की तरह। जैसे पाकिस्तान के दो टुकड़े कर हाथ में देकर आई थीं इंदिरा गांधी, वैसे ही प्रियंका गांधी भी इलाज करके आएंगीं कि वो भारत विरोध अड्डा नहीं बन पाएगा।”
बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया
इमरान मसूद के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर ये कहकर हमला करना शुरु किया कि उनकी पार्टी ही राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानती है। भाजपा नेताओं ने इमरान मसूद की इस टिप्पणी को कांग्रेस के नेतृत्व पर उठते सवालों के रूप में पेश किया। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस बयान से साफ होता है कि कांग्रेस में ‘राहुल हटाओ प्रियंका जी को लाओ’ की मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी को न जनमत हासिल है न ही कांग्रेस नेताओं का समर्थन ही हासिल हैं और उनपर किसी को भरोसा नहीं है।’
इमरान मसूद का पलटवार
इस मामले पर सियासी घमासान शुरु हो गया जिसके बाद इमरान मसूद ने अपने बयान पर सफाई दी है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के पास कोई काम नहीं है इसलिए वो ऐसी अनर्गल बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी मेरे भी नेता हैं, राहुल गांधी प्रियंका जी के भी नेता हैं। मुझसे प्रियंका गांधी को लेकर सवाल किया गया और मैंने उसका जवाब दिया कि वे दूसरी इंदिरा गांधी हैं। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोता-पोती हैं..वे इंदिरा गांधी की आंखें हैं। इंदिरा गांधी के चश्मे से देखेंगे तो समझ आएगा कि अगर इनके पास कमान होती तो बांग्लादेश में हिंदुओं की ऐसी स्थिति नहीं होती।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता है। बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वो अपने भीतर के असंतोष और अंदरूनी कलह पर ध्यान दें।





