MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

खाली प्लॉट में रिश्वत की रकम फेंकते अधिकारी का वीडियो आया सामने, किया गया गिरफ़्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
खास बात ये है कि रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी नरेंद्र सिंह की शादी की सालगिरह भी थी। परिजनों ने सुबह ही सोशल मीडिया पर उसे शुभकामनाएं दी थीं, लेकिन कुछ घंटों में ही वो रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गया और खुशियाँ चकनाचूर हो गई।
खाली प्लॉट में रिश्वत की रकम फेंकते अधिकारी का वीडियो आया सामने, किया गया गिरफ़्तार

राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उसके पीछे दौड़ रहे हैं, अचानक आगे दौड़ रहा व्यक्ति हाथ से कुछ चीज एक खाली प्लॉट में फेंक देता है लेकिन कुछ दूर जाकर पीछा कर रहे लोग उसे पकड़ लेते हैं।

अभी आपको समझ नहीं आया होगा कि ये माजरा क्या है, दरअसल ये पूरा मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा है जो व्यक्ति भाग रहा था उसने रिश्वत ली थी और उसे ऐसा करते एसीबी पकड़ने वाली थी तभी उसने दौड़ लगा दिया और हाथ में आई नोटों की गड्डी को खाली प्लॉट में फेंक दिया जिसे बाद में एसीबी ने बरामद कर लिया।

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता (एईएन) आजाद सिंह अहलावत और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) नरेंद्र सिंह को 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी

एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के एईएन और एएओ ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की फाइल अप्रूव करवाने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जाँच के बाद ट्रैप प्लान की गई और  जैसे ही रिश्वत की रकम आरोपी को सौंपी गई, एसीबी टीम ने दबिश दी तो वहां एक फ़िल्मी सीन क्रियेट हो गया।

गिड़गिड़ाकर बोला- मुझे तो 5000 भी नहीं मिलने थे

एएसपी ने बताया कि पकड़े जाने पर नरेंद्र सिंह एसीबी टीम के सामने गिड़गिड़ाने लगा, उसने कहा मुझे तो इसमें से 5,000 भी नहीं मिलने थे, मुझे क्यों पकड़ रहे हो, लेकिन एसीबी ने उसकी बात नहीं सुनी। बाद में उसे थाने लाकर आगे की पूछताछ शुरू की गई।  इस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों के घरों पर भी सर्च किया गया। सर्च ऑपरेशन लगभग ढाई घंटे चला।