देश भर में ठंड का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे घना कोहरा छाया हुआ है और यातायात की रफ्तार पर लगाम लग गई है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है और फ्लाइट संचालन में भी परेशानी आ रही है।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज दृश्यता का स्तर बहुत कम देखने को मिला। इससे विमान के संचालन में भारी बाधा देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक मौसम की मांग के चलते 6 उड़ाने रद्द हुई और 150 से अधिक विमान को निर्धारित समय से देरी से संचालित किया गया।
दूसरी शहरों में हुई लैंडिंग
मंगलवार तड़के कोहरे की वजह से रनवे पर दृश्यता का स्तर काफी कम था। दिल्ली आने वाले तीन विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवाने के लिए जयपुर और लखनऊ की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट पर कैट 3 तकनीक के तहत काम हो रहा है लेकिन फिर भी टेकऑफ के लिए आवश्यक न्यूनतम दृश्यता की कमी की वजह से प्रस्थान में 15 मिनट से एक घंटे तक की देरी हो रही है।
बढ़ी यात्रियों की संख्या
उड़ानों के संचालन में हो रही देरी की वजह से टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ बढ़ चुकी है। दरअसल, देरी होने की वजह से यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार करते रहते हैं या फिर रद्द होने की वजह से दूसरी फ्लाइट से जाना चाहते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले वह संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट की स्थिति देखने के बाद ही मौके पर पहुंचे।
यात्रियों से सहयोग की अपील
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पैसेंजर एडवाइजरी जारी की है। इसमें लिखा है कि उड़ानों का संचालन रनवे पर दृश्यता ठीक होते है, सामान्य रूप से किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपनी एयरलाइन से फ्लाइट की जानकारी लेते रहे। प्रबंधन ने यह भी कहा कि ऑन ग्राउंड ऑफिसर्स और स्टाफ यात्रियों की सुविधा के लिए हर टर्मिनल पर उपलब्ध है जो जरूरी जानकारी और मदद देंगे।
Passenger Advisory issued at 13:00 hrs.
Please click on this link for real-time winter travel updates : https://t.co/Y0B6lhwatw#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/GYBjtIBGd8
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 6, 2026





