Hindi News

IAS Transfer: इन 3 आईएएस अफसरों को सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी, तबादले का आदेश जारी

Published:
तीन आईएएस अफसरों को नया पदभार सौंपा गया है। सीईओ और प्रबंध निदेशक पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी कर दिया है। आइए जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली है?
IAS Transfer: इन 3 आईएएस अफसरों को सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी, तबादले का आदेश जारी

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों को स्थानांतरण (IAS Transfer) किया गया है। अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने तबादले और नियुक्ति से संबंधित 19 जनवरी 2026 सोमवार को जारी कर दिया है। सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार सौंपा गया है।

बैच 2007 की आईएएस अधिकारी आनंदिता मित्रा को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब-सह-प्रशासनिक सचिव (आम चुनाव विंग) के पद पर नियुक्त किया गया है।  वह आईएएस अधिकारी सिबीन सी. के स्थान पर पद ग्रहण करेंगी। इससे पहले वह प्रशासनिक सचिव, उच्च शिक्षा और भाषाएं पद पर कार्यरत थी। इसके अलावा प्रशासनिक सचिव स्कूल शिक्षा और पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही थी।

अब स्कूल शिक्षा प्रशासनिक सचिव कौन?

बैच 2009 की आईएएस अधिकारी सोनाली गिरी को प्रबंध निदेशक पीयूएनएसयूपी पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें प्रशासनिक सचिव-सह-निदेशक, नागरिक उड्डयन पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा वह सचिव राजस्व और पुनर्वास, प्रशासनिक सचिव स्कूल शिक्षा के साथ प्रशासनिक सचिव उच्च शिक्षा और भाषाएं पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।

PSCB का प्रबंध निदेशक कौन?

बैच 2011 के आईएएस अधिकारी गिरीश दयालन को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ पंजाब पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें प्रबंध निदेशक, पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पद का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है। इसके अलावा वह प्रबंध निदेशक, पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

आईएएस तबादले का नोटिफिकेशन यहाँ देखें