Hindi News

यात्री कृपया ध्यान दें! जनवरी-फरवरी में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, मार्च में कई निरस्त, यहां देखें पूरा रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Indian Railway: मध्य रेलवे ने गणतंत्र के मौके पर गाड़ी संख्या 01415 पनवेल-अमरावती स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 26 जनवरी शाम 7:50 बजे पनवेल से चलकर 27 जनवरी दोपहर 12 बजे अमरावती पहुँचेगी।
यात्री कृपया ध्यान दें! जनवरी-फरवरी में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, मार्च में कई निरस्त, यहां देखें पूरा रूट-शेड्यूल

special train between Gorakhpur-Lokmanya Tilak

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे ने जनवरी, फरवरी और मार्च में अलग-अलग राज्यों से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने हिसार-खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से 1 से 22 फरवरी तक (चार ट्रिप) एवं खड़की से 2 से 23 फरवरी तक (चार ट्रिप) तक बढ़ा दिया है।

नए शेड्यूल के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04725 हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल 1, 8, 15, 22 फरवरी (रविवार) को सुबह 05:50 बजे हिसार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे खड़की पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04726 खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल 2, 9, 16, 23 फरवरी (सोमवार) को शाम 5:00 बजे खड़की से रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोणावला और चिंचवड रहेगा।

फरवरी में चलेगी उधना-अयोध्या कैंट-उधना स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09093 उधना-अयोध्या कैंट-उधना स्पेशल उधना से 13 फरवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 7:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी से होते हुए शनिवार सुबह 08:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09094 अयोध्या कैंट से 14 फरवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को शाम 5:17 बजे से चलकर रविवार शाम 5:15 बजे उधना पहुंचेगी।

दिल्ली जंक्शन-वाराणसी-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल

दिल्ली जंक्शन-वाराणसी-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली जंक्शन से 25 जनवरी को और वाराणसी से 26 जनवरी को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04024 दिल्ली जंक्शन से वाराणसी के लिए शाम 7:25 बजे रवाना होकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन होते हुए अगले दिन सुबह 09:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04023 वाराणसी से शाम 6:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

भोपाल-हजरत निजामुद्दीन-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का रूट

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार भोपाल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02155 भोपाल जंक्शन से 26 जनवरी 2026 को संचालित होगी और गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से 27 जनवरी 2026 को चलाई जाएगी। भोपाल जंक्शन से यह ट्रेन रात 20.00 बजे प्रस्थान कर बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन से होते हुए अगले दिन सुबह 07:20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर रात 00:25 बजे भोपाल जंक्शन पहुंचेगी।

26 जनवरी से इतवारी-शालीमार स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे और चक्रधरपुर रेल मंडल ने इतवारी-शालीमार-इतवारी स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी से 10 फरवरी तक चलाने का फैसला किया है। गाड़ी संख्या 08871 इतवारी-शालीमार स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी से 10 फरवरी के बीच इतवारी से शाम 05:10 बजे खुलेगी। अगले दिन दोपहर 02:00 बजे शालीमार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08872 शालीमार-इतवारी स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से 10 फरवरी तक शालीमार से शाम 06:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03:35 बजे इतवारी पहुंचेगी।

मार्च 2026 में निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से गोंडा-बुढ़वल रेलखंड के गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

  • गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा -गोरखपुर एक्सप्रेस 15 मार्च
  • गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 17 मार्च
  • गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस 18 मार्च
  • गाड़ी संख्या 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस 19 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस 16 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15134 आनंद विहार -छपरा एक्सप्रेस 18 मार्च
  • गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 17 मार्च
  • गाड़ी संख्या 12598 मुंबई -गोरखपुर एक्सप्रेस 18 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15029 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 21 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 16 से 20 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15082 गोमतीनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस 17 से 21 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 से 20 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 18 से 21 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस 17 से 19 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस 19 से 20 मार्च
  • गाड़ी संख्या 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 से 20 मार्च 2026 तक

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।