Salary Hike 2026: निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भारत में नए साल में कर्मचारियों के वेतन में 9 % वृद्धि देखने को मिल सकती है।हालांकि अलग-अलग इंडस्ट्री में सैलरी बढ़ने की दर अलग-अलग होगी। यह जानकारी ग्लोबल कंसल्टेंसी कंपनी ‘मर्सर’ की सैलरी सर्वे रिपोर्ट 2026 से सामने आई है।इससे पहले ग्लोबल प्रोफेशनल्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एऑन की एनुअल सैलरी इंक्रीज एंड टर्नओवर सर्वे 2025-26 रिपोर्ट में भारत में नए साल में कर्मचारियों के वेतन में 9 से 10 % वृद्धि की बात सामने आई थी।
इस क्षेत्र वालों की ज्यादा बढ़ेगी सैलरी
इस सर्वे में 1500 से ज्यादा कंपनियों और 8000 से ज्यादा पदों का एनालिसिस किया गया। मर्सर के सर्वे के अनुसार, साल 2026 में हाई टेक वाले सेक्टरों और ऑटो इंडस्ट्री में ज्यादा वेतन वृद्धि होने की उम्मीद है। हाई टेक सेक्टर में 9.3 प्रतिशत और ऑटो इंडस्ट्री में 9.5 प्रतिशत सैलरी बढ़ने की संभावना है।सूचना प्रौद्योगिकी (IT), आईटी से जुड़ी सेवाएं (ITES) और वैश्विक क्षमता केंद्रों (GCC) के कर्मचारियों को भी अच्छी सैलरी हाइक मिल सकती है।
एऑन की सर्वे रिपोर्ट : कर्मचारियों के वेतन में 9 से 10 फीसदी वृद्धि संभव
- अक्टूबर में जारी हुई ग्लोबल प्रोफेशनल्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एऑन की एनुअल सैलरी इंक्रीज एंड टर्नओवर सर्वे 2025-26 रिपोर्ट के अनुसार, साल 2026 में कर्मचारियों की सैलरी में 9.% वृद्धि देखने को मिल सकती है।इसमें रियल एस्टेट/इंफ्रास्ट्रक्चर व नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) में 2026 में 10 फीसदी ,रियल एस्टेट व इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियां 10.9 प्रतिशत और NBFC में 10 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है।
- इसके अलावा ऑटोमोटिव/व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग डिजाइन सर्विसेज, रिटेल और लाइफ साइंसेज जैसे सेक्टर में सैलरी में 9% से ज्यादा का वृद्धि हो सकती है।ऑटोमोटिव व वाहन विनिर्माण जैसे अन्य उद्योगों में 9.6 प्रतिशत, इंजीनियरिंग डिजाइन में 9.7, इंजीनियरिंग और विनिर्माण में 9.2 प्रतिशत, खुदरा में 9.6 और लाइफ साइंस में 9.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
- बैंकिंग और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग एंड सर्विसेज में 9 फीसदी से कम वृद्धि होगी। बैंकिंग सेक्टर में 8.8 फीसदी तक और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग एंड सर्विसेज सेक्टर में सबसे कम 6.8 फीसदी वृद्धि हो सकती है





