बंगाल में जीत हासिल करने के लिए भाजपा को जी तोड़ मेहनत करते हुए देखा जा रहा है। पार्टी में पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर ली है। इसकी बागडोर प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में ली है। आज वह पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11:15 मिनट पर प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के आधारशिला रखने वाले हैं। इस दौरान वो उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह असम में 15,600 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
3200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 3200 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने जा रहे हैं। नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के बाराजाजागुली कृष्णा नगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे फोरलेन का उद्घाटन करेंगे। वो पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के बारासात बराजागुली मार्ग पर फोरलेन के आधारशिला रखने वाले हैं।
जनता को होगा फायदा
पीएम मोदी जितनी भी योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं उसे जनता को जबरदस्त फायदा होने वाला है। इन योजनाओं से कोलकाता सिलीगुड़ी के बीच महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित हो सकेगा। इस यात्रा के समय में लगभग 2 घंटे की बचत होने वाली है। वाहन तेजी के साथ सुगम आवाजाही कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल कोलकाता और अन्य पड़ोसी जिलों के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।





