MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ‘वेट एंड वॉच’ की नीति छोड़े केंद्र सरकार

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
बांग्लादेश की सड़कों पर कट्टरपंथियों ने कब्जा कर रखा है। इंकलाब मंच के छात्र नेता और ढाका-8 के निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़की हुई है। बांग्लादेश के मेमनसिंह शहर में एक हिन्दू को सरेआम चौराहे पर जिंदा जला दिया गया है। इस मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी किया है।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ‘वेट एंड वॉच’ की नीति छोड़े केंद्र सरकार

बांग्लादेश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इंकलाब मंच के छात्र नेता और ढाका-8 के निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़की हुई है। पूरे बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, आगजनी की जा रही है। प्रदर्शनकारी भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं। इसके साथ ही हिन्दुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश के मेमनसिंह शहर में एक हिन्दू को सरेआम चौराहे पर जिंदा जला दिया गया है। अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हुए बयान जारी किया है।

बांग्लादेश हिंसा में हुई हिंदू युवक की हत्या पर प्रियंका गांधी का बयान

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंदू युवक की हत्या पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है। भारत सरकार को पड़ोसी देश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का संज्ञान लेना चाहिए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष उनकी सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाना चाहिए।

‘वेट एंड वॉच’ की नीति छोड़े केंद्र सरकार- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश में पुनः भड़की हिंसा और वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय हैं। आश्चर्य है कि भारत सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर लंबे समय से मूकदर्शक बनी हुई है। केंद्र की यह चुप्पी वहां भारत विरोधी बाहरी ताकतों को और बढ़ावा दे रही है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह ‘वेट एंड वॉच’ की नीति छोड़े और अविलंब कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

मोहम्मद यूनुस की शांति की अपील

बढ़ते तनाव को देखते हुए बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में शांति की अपील की है। उन्होंने शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए कहा कि हादी की हत्या के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कुछ असामाजिक तत्व लोकतांत्रिक परिवर्तन की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरिम प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब यह है कि वह चुनाव से पहले देश में कानून-व्यवस्था को कैसे बहाल करे और धार्मिक व राजनीतिक हिंसा को कैसे रोके।

हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश

बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। बांग्लादेश की सड़कों पर कट्टरपंथियों ने कब्जा कर रखा है। कट्टरपंथियों के सामने युनूस सरकार लाचार है और बांग्लादेश की पुलिस सरेंडर कर चुकी है। आधी रात को कट्टरपंथियों ने जहां चाहा वहां आग लगा दी, जहां चाहा वहां तोड़फोड़ कर दी। कट्टरपंथी अपने साथ बुलडोजर लेकर चल रहे थे, जहां आवामी लीग का दफ्तर दिखा उसे बुलडोज कर दिया। कहीं अखबार के दफ्तर को फूंक दिया तो कहीं हिंदू को जिंदा जला दिया। सामने में जो पत्रकार दिखा उसकी पिटाई कर दी।