प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहेरपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से उनका हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर लैंड नहीं कर सका। इस कारण वे कोलकाता एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से ही वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए नादिया में रैली न कर पाने को लेकर खेद प्रकट किया है।
खराब मौसम की वजह से नादिया में रैली को संबोधित नहीं कर सके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि खराब मौसम की वजह से बदकिस्मती से मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाइयों और बहनों से मिलने के लिए रानाघाट रैली में खुद मौजूद नहीं रह सका। इसलिए, मैंने फोन पर रैली को संबोधित किया और लोगों का आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी जो भारतीय संस्कृति की महानता में विश्वास करते हैं, उनके लिए नदिया का बहुत विशेष स्थान है। यह भूमि श्री चैतन्य महाप्रभु से जुड़ी हुई है। इस भूमि में दूसरों की सेवा करने का इतिहास है, एक ऐसी भावना जो मेरे मातुआ बहनों और भाइयों में प्रतिबिंबित होती है। इसलिए, नदिया और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करना एक विशेषाधिकार है।
पीएम मोदी ने की पश्चिम बंगाल की जनता से ये अपील
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी ऐसी सरकार है जो कट और कमीशन में ही उलझी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर TMC भाजपा का विरोध करना चाहती है तो करे, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास को रोके जाने की बात समझ से बाहर है। पीएम मोदी ने बंगाल की जनता से अपील की कि वे BJP को डबल इंजन वाली सरकार बनाने का मौका दें, जिससे दोगुनी स्पीड से डेवलपमेंट हो सके।
सुशासन में विश्वास करती है बीजेपी– पीएम मोदी
बिहार के लोगों ने बार-बार दिखाया है कि उन्हें जंगल राज की वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है। अब पश्चिम बंगाल में TMC की वजह से फैले महाजंगल राज से खुद को आजाद करने का भी समय है। बीजेपी स्पीड और स्केल में विश्वास करती है। बीजेपी सुशासन में विश्वास करती है। आवास, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा और बहुत कुछ सहित हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएँ TMC के असहयोगी रवैये के कारण आगे नहीं बढ़ रही हैं।
TMC के समर्थक हैं ‘मोदी गो बैक’- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों को TMC की साजिशों से सावधान किया जो घुसपैठियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि TMC का घुसपैठियों से कितना लगाव है, ये तो देखिए- उनके समर्थक ‘मोदी गो बैक’ कहते हैं लेकिन जब ‘घुसपैठियों गो बैक’ कहने की बात आती है तो चुप हो जाते हैं।
Cautioned the people of West Bengal against the conspiracies of the TMC, which is making every effort to protect infiltrators. Look at the extent of TMC’s affection for infiltrators- their supporters say ‘Modi Go Back’ but fall silent when it comes to saying ‘Infiltrators Go…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2025
गौरतलब है कि अपने बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री करीब 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बरजागुली-कृष्णानगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन का उद्घाटन और उत्तर 24 परगना जिले में 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बरजागुली सेक्शन के फोर-लेन का शिलान्यास किया।





