MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मतदाता सूची करें दुरुस्त, बोले नड्डा, सीएम योगी ने फर्जी वोटरों पर चिंता जताते हुए दे दिया कार्यकर्ताओं को यह मंत्र

Written by:Banshika Sharma
Published:
उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर महाअभियान छेड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर फर्जी वोटर बनवाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं को तत्काल एसआईआर में जुटने का निर्देश दिया है।
मतदाता सूची करें दुरुस्त, बोले नड्डा, सीएम योगी ने फर्जी वोटरों पर चिंता जताते हुए दे दिया कार्यकर्ताओं को यह मंत्र

उत्तर प्रदेश में आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि चुनाव जीतने के लिए सबसे पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कड़े शब्दों में कहा कि सभी कार्यकर्ता फिलहाल सारा काम छोड़कर पूरी तरह से एसआईआर (SIR) अभियान में जुट जाएं। सीएम ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी दलों के लोग एक-एक घर में 20-20 फर्जी वोटर बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी वोटर्स को किसी का बेटा-बेटी या भाई बताकर नाम जुड़वाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे संदिग्ध नामों की पहचान करें और उन्हें मतदाता सूची से हटवाएं।

सपा-बसपा के वोटर ज्यादा सक्रिय: सीएम

मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तुलना में भाजपा के मतदाता एसआईआर को लेकर उतने सक्रिय और जागरूक नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि इस सुस्ती को तत्काल त्यागना होगा। जेपी नड्डा और सीएम योगी ने हाल ही में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और वीर बाल दिवस के आयोजन को भव्य बनाने की भी अपील की थी।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने दिया भरोसा

बैठक में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नेतृत्व को आश्वस्त किया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से एसआईआर कराने में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों का नाम जुड़वाने और अपात्रों का नाम कटवाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही या सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बैठक में एसआईआर के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों के लिए संगठन की रणनीति की रूपरेखा साझा की।

रविवार को लखनऊ में बड़ी बैठक

एसआईआर को लेकर पार्टी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के सभी मोर्चों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, मंडल व जिलाध्यक्षों के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को भी विशेष रूप से तलब किया गया है।