MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

आज होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान, ईशान किशन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल के चयन पर नजर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की जगह टीम में बनेगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। वहीं अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की जगह लगभग तय मानी जा रही है।
आज होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान, ईशान किशन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल के चयन पर नजर

आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। आज ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा होगी। ऐसे में आज सभी की निगाहें भारतीय चयन समिति पर होंगी। चीफ सेलेक्टर कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वाड का ऐलान करेंगे। बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीती थी। अब भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

जानकारी दे दें कि भारतीय क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम ने जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। हालांकि उस दौरान रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि वनडे में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।

क्या शुभमन गिल और संजू सैमसन की बनेगी जगह?

टीम के ऐलान से पहले इस समय सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल और संजू सैमसन के चयन को लेकर हो रही है। शुभमन गिल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 और वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा है। छोटे फॉर्मेट में गिल इस समय परेशानियों में घिरे हुए हैं। ऐसे में क्या उन्हें टीम के स्क्वाड में चुना जाएगा या संजू सैमसन को मौका मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शुभमन गिल स्क्वाड में शामिल रहेंगे। अगर वह फिट रहते हैं तो उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा। जानकारी दे दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल आखिरी के दो मुकाबले नहीं खेले थे।

क्या ईशान किशन को भी चुना जाएगा?

पिछले कुछ पारियों पर नजर डालें तो शुभमन गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पिछले 18 टी20 मुकाबलों में शुभमन गिल ने 25.3 की औसत से केवल 377 रन बनाए हैं। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन छोटे फॉर्मेट में वह संघर्ष करते नजर आए हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी के चयन पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। हाल ही में ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ने शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में क्या ईशान किशन को आगामी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा, यह भी बड़ा सवाल है। ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 10 मुकाबलों में 517 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है।

इन खिलाड़ियों की जगह लगभग तय

हार्दिक पांड्या इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या ने हमेशा अहम योगदान दिया है। हाल ही में वह चोट से उबरकर लौटे हैं। हार्दिक पांड्या का चयन लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि स्क्वाड में एक और फिनिशर को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि एशिया कप के 15 सदस्यीय स्क्वाड में रिंकू सिंह को जगह दी गई थी। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में भी रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह लोअर मिडिल ऑर्डर में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं, ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

संभावित रिजर्व प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और ईशान किशन।