खूबसूरत, घने और लहराते बाल किसी भी महिला के व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं। हम अक्सर अपनी त्वचा को निखारने के लिए घंटों समय बिताते हैं, लेकिन जब बात बालों की आती है, तो हम उन्हें अनजाने में नजरअंदाज कर देते हैं। आज के भागदौड़ भरे जीवन, बढ़ते प्रदूषण और हेयर स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले हीटिंग टूल्स ने हमारे बालों की सेहत को बुरी तरह प्रभावित किया है। इनमें सबसे आम और परेशान करने वाली समस्या है, दोमुंहे बाल।
दोमुंहे बाल न केवल देखने में खराब लगते हैं, बल्कि ये बालों की बनावट को भी खुरदरा बना देते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जब बाल नीचे से फटने लगते हैं, तो उनकी प्राकृतिक बढ़त यानी हेयर ग्रोथ रुक जाती है। हम अक्सर महंगे सीरम और शैंपू पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलते। इसीलिए, हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं।
दोमुंहे बाल क्यों बनते हैं?
इससे पहले कि हम समाधान की बात करें, हमें यह समझना होगा कि हमारे बाल दोमुंहे क्यों होते हैं। दरअसल, बालों की बाहरी परत, जिसे क्यूटिकल कहा जाता है, जब डैमेज हो जाती है, तो बाल अंदर से कमजोर होकर फटने लगते हैं। ज्यादा केमिकल ट्रीटमेंट, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग और बालों को बहुत जोर से तौलिए से रगड़ने की वजह से बाल अपनी नमी खो देते हैं।
1. मेथी और दही का पैक
मेथी के दाने भारतीय रसोई का एक जरुरी हिस्सा हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं? मेथी में निकोटिनिक एसिड और अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को मजबूती देता है। इसके साथ दही का मिश्रण एक बेहतरीन प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है।
कैसे तैयार करें और लगाएं
आप रात भर दो बड़े चम्मच मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखें। अगली सुबह इन्हें पीसकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में तीन से चार बड़े चम्मच ताजा दही मिलाएं। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के आखिरी सिरों तक अच्छी तरह लगाएं। इसे लगभग 40-45 मिनट तक सूखने दें और फिर किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को प्रोटीन देता है जिससे ग्रोथ बढ़ती है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प की सफाई करता है और बालों को वह जरूरी नमी प्रदान करता है, जिसकी कमी से स्प्लिट एंड्स होते हैं। इस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल न केवल शाइनी होंगे, बल्कि उनकी इलास्टिसिटी भी बढ़ेगी।
2. एलोवेरा और कैस्टर ऑयल
जब बालों को हाइड्रेट करने की बात आती है, तो एलोवेरा का कोई मुकाबला नहीं है। एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स होते हैं जो स्कैल्प की डेड सेल्स को हटाते हैं। जब इसे कैस्टर ऑयल के साथ मिलाया जाता है, तो यह बालों के लिए एक कवच तैयार कर देता है।
इस्तेमाल का तरीका
एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें दो बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं। इन दोनों को तब तक फेंटें जब तक कि यह एक क्रीमी मिश्रण न बन जाए। इसे विशेष रूप से बालों की लेंथ और दोमुंहे सिरों पर लगाएं। इसे कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें।
कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। एलोवेरा बालों को भीतर से नमी देता है, जिससे सूखे और फटे हुए बाल वापस जुड़ने लगते हैं। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यह नुस्खा उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिनके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और फ्रिजी रहते हैं।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





